नई दिल्ली: बैंक में अकाउंट खोलना हो या म्यूचुअल फंड में निवेश. इसके लिए सबसे पहले आपको KYC करवाने की जरूरत पड़ती है. इसके लिए आपको बैंक में पैन, आधार समेत दूसरे दस्तावेज जमा करने होते हैं. ऐसे में अगर आप बार-बार केवाईसी करवाने के झंझट से बचना चाहते हैं तो CKYC नंबर बनवा लें. इसे बनवाने के बाद आपको केवाईसी करवाने की जरूरत नहीं होगी.
अगर आपके पास CKYC नंबर होगा तो आपको बैंक अकाउंट खोलने या फाइनेंस से जुड़ा कोई भी काम, जैसे कि म्युचुअल फंड खरीदा या फिर निवेश करने के लिए केवाईसी कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इतना ही नहीं CKYC नंबर की मदद से आप घर बैठे SBI जैसे बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
क्या है CKYC नंबर?
CKYC एक यूनिक 14 डिजिटल नंबर है जो आपकी पहचान से जुड़ा होता है ताकि सभी आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट तक आसानी से पहुंचा जा सके. इसके जरिए जब आप अकाउंट ओपन करते हैं या निवेश करना चाहते हैं, तो आपको अपना KYC करना नहीं करना होगा. बैंक CKYC की मदद से आपकी जानकारी ले लेंगे.
CKYC के फायदे
बैंक अकाउंट ओपन करने या नया इंवेस्टमेंट शुरू करने से पहले आपको बार-बार KYC करने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर सीकेवाईसी डेटा को अपडेट भी किया जा सकता है. CKYC कार्डहोल्डर्स एक ही नंबर का इस्तेमाल कई कार्यों के लिए कर सकते हैं. जैसे कि बीमा, म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में निवेश. सीकेवाईसी फाइनेंशियल कंपनियों को डॉक्यूमेंट जल्दी और सुरक्षित रूप से वेरिफाई करने में सक्षम बनाता है. इससे वेरिफिकेशन का प्रोसेस तेजी से होता है.