नई दिल्ली: भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं, क्योंकि यह आरामदायक होने के साथ-साथ किफायती भी होता है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए कुछ नियम बनाए हैं. इन नियमों का पालन यात्रा करने वाले हर शख्स को करना होता है. ऐसे में अगर कोई यात्री रेलवे के बनाए इन नियमों का पालन न करे है तो उसे भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.
ऐसा ही एक नियम रेलवे टिकट से जुड़ा है. दरअसल, कई बार लोग अपनी यात्रा के लिए ट्रेन में अपना टिकट बुक करवाते हैं , लेकिन उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता. इसके चलते उन्हें वेटिंग टिकट लेना पड़ता है. हालांकि, कई बार यात्रियों का टिकट कंफर्म नहीं हो पाता है. इसके चलते यात्री जनरल कोच में सफर करने लगते हैं. हालांकि, ऐसा करना ठीक नहीं है.
भरना पड़ सकता है जुर्माना
अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में सफर करता है तो उसे ऐसा करना भारी पड़ सकता है.दरअसल, भारतीय रेलवे के अनुसार ऐसा करना गैर कानूनी है और अगर कोई यात्री ऐसा करता है तो TTE उस पर भारी जुर्माना लगा सकता है.