रांची: सीपीआई (माले) द्वारा लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A ब्लॉक प्रत्याशी के रूप में कोडरमा लोकसभा सीट से बगोदर के विधायक विनोद सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इसके बाद अन्य दो लेफ्ट पार्टियां सीपीआई और सीपीएम ने अपने दम पर लोकसभा में प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है.
झारखंड में I.N.D.I.A ब्लॉक के आकार नहीं लेने के लिए झामुमो-कांग्रेस को जिम्मेदार बताया गया है. इसको लेकर सीपीएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि पार्टी राजमहल लोकसभा सीट से गोपी सोरेन और चतरा से जैनेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाएगी. वहीं सीपीआई ने भी राज्य की सात से आठ लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार देने की घोषणा कर दी है. सीपीआई नेता अजय सिंह ने कहा कि रविवार को सीपीएम के साथ संयुक्त बैठक कर सीपीआई अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे देगा.
सीपीआई नेता अजय सिंह ने कहा कि झारखंड के सभी लोकसभा क्षेत्र में जनाधार रहने के बावजूद हमने सिर्फ हजारीबाग सीट मांगी थी लेकिन एक सीट भी नहीं दी गयी है. अब अकेले चुनाव मैदान में उतरने के सिवा पार्टी के पास कोई रास्ता नहीं है. सीपीआई और सीपीएम के नेताओं ने कहा कि केंद्र की तानाशाही सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए राज्य में झामुमो-कांग्रेस ने बड़ा दिल नहीं दिखाया. सीपीआई नेता ने कहा कि अपने सीईसी को चार संभावित उम्मीदवार का नाम पहले से भेजा गया, तीन और नाम भी भेजा जा रहा है.
7-5-1-1 का फार्मूला मान्य नहीं
झारखंड में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं होने के बावजूद कांग्रेस और लेफ्ट ने उम्मीदवार की घोषणा की है. इससे साफ है कि राज्य में इंडिया ब्लॉक में झामुमो, कांग्रेस, राजद और सीपीआई माले के लिए ही बर्थ अलॉट हुआ है. उसमें 07 लोकसभा सीट कांग्रेस, 05 झामुमो, 01 राजद और 01 सीपीआई माले की होगी. सीपीआई-सीपीएम के नेताओं ने कहा कि हमें यह फॉर्मूला स्वीकार नहीं है. सीपीएम ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी राजनीतिक दल होने के नाते हमें चुनाव लड़ना ही पड़ेगा. हमें अपने राष्ट्रीय दल की मान्यता भी बचाने की जवाबदेही है.
जहां सीपीएम उम्मीदवार नहीं, वहां भाजपा को हराने में सक्षम उम्मीदवार को समर्थन- सीपीएम
सीपीएम के झारखंड प्रदेश राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि उनकी पार्टी राजमहल और चतरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा शेष 12 लोकसभा सीटों पर जो उम्मीदवार NDA को हराने में सक्षम होगा, उनको सीपीएम का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा.