दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पति को किडनी बेचने को किया मजबूर, फिर 10 लाख रु. लेकर प्रेमी संग फरार हुई महिला - WOMAN ELOPES WITH MONEY

पश्चिम बंगाल पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के परिवार की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

West Bengal Woman forces husband to sell kidney elopes with money and lover in Howrah
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo - ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 2, 2025, 11:04 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पति-पत्नी के रिश्तों को तारतार करने वाली घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक महिला ने अपनी बेटी की शिक्षा के लिए पैसे जुटाने के बहाने पहले पति को कथित तौर पर किडनी बेचने को मजबूर किया. पति ने 10 लाख रुपये में किडनी बेच दी. बाद महिला पूरा पैसा लेकर प्रेमी संग फरार हो गई.

पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि पीड़ित व्यक्ति के परिवार की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

परिवार ने शिकायत में कहा है कि महिला पिछले एक साल से अपने पति पर किडनी बेचने दबाव डाल रही थी, ताकि वे अपना घर बेहतर तरीके से चला सकें और अपनी 12 साल की बेटी का अच्छे स्कूल में दाखिला करा सकें.

शिकायत के मुताबिक, पत्नी ने किडनी के लिए एक खरीदार के साथ 10 लाख रुपये का सौदा किया. पत्नी पर विश्वास करते हुए पति किडनी देने के लिए सर्जरी कराने को तैयार हो गया. व्यक्ति की पिछले महीने सर्जरी हुई और वह पैसे घर ले आया. इस बीच उसकी पत्नी ने उसे जल्दी ठीक होने के लिए आराम करने और बाहर न निकलने के लिए कहा.

पीड़ित पति ने कहा, "एक दिन वह घर से चली गई और वापस नहीं लौटी. बाद में मुझे पता चला कि अलमारी से 10 लाख रुपये नकद के साथ कुछ और चीजें गायब हैं."

पति ने कहा कि उसके परिवार ने अपने जाने वालों की मदद से कोलकाता के उत्तरी उपनगर बैरकपुर में उस घर का पता लगा लिया, जहां उसकी पत्नी रह रही थी. उस घर में वह उस आदमी के साथ रह रही थी जिसके साथ वह कथित तौर पर भागी है.

शिकायत के मुताबिक, आरोपी महिला फेसबुक पर उस व्यक्ति से मुलाकात के बाद कथित तौर पर पिछले एक साल से उसके साथ प्रेम संबंध में थी. हालांकि, जब पीड़ित व्यक्ति, अपनी मां और बेटी के साथ बैरकपुर स्थित उसके घर पहुंचे तो उसने बाहर आने से इनकार कर दिया.

वहीं, महिला के कथित प्रेमी ने इस बात से इनकार किया कि उसने अपने ससुराल के घर से कोई नकदी ली है. उनसे दावा किया कि वह सिर्फ वही पैसे लेकर आई जो उसने बचाए थे.

इधर, पुलिस का कहना है कि कोई भी कार्रवाई शुरू करने से पहले महिला और उसके कथित प्रेमी से पूछताछ की जाएगी.

यह भी पढ़ें-पिता के युवती से प्रेम संबंध का शक, किशोर ने GPS से ट्रैक किया लोकेशन, हत्या मामले में मां-बेटे गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details