कोलकाता:तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को डॉक्टरों से काम पर लौटने का आह्वान किया और कहा कि डॉक्टरों द्वारा अपने कर्तव्य से दूर रहने की मानवीय कीमत बढ़ती जा रही है. पार्टी ने यह भी सवाल उठाया कि मेडीकल बिरादरी को अपना कर्तव्य पूरा करने से पहले और कितने लोगों की जान गंवानी होगी.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर एक पोस्ट में टीएमसी ने कहा, "एक के बाद एक त्रासदी - डॉक्टरों द्वारा अपने कर्तव्य से दूर रहने की मानवीय कीमत बढ़ती जा रही है. इस बार हुगली के हरिपाल के एक व्यक्ति को उस उपचार से वंचित कर दिया गया, जिसकी उसे सख्त जरूरत थी. हमने हमेशा विरोध प्रदर्शनों के पीछे की चिंताओं को स्वीकार किया है, लेकिन चिकित्सा बिरादरी द्वारा इस अवसर पर आगे आने और अपना कर्तव्य पूरा करने से पहले और कितने लोगों को अपने जान देनी होगी?
कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए क्रूर रेप और हत्या के विरोध में लोग और डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं. पीड़िता 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में मृत पाई गई थी.
ममता बनर्जी ने किया था आग्रह
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को डॉक्टरों से काम पर लौटने का आग्रह किया था. नबन्ना सभागार में प्रशासनिक समीक्षा बैठक के दौरान बनर्जी ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से तुरंत काम पर लौटने का अनुरोध किया है. मैं भी अनुरोध करती हूं कि वे काम पर लौट आएं और अगर वे मुझसे मिलना चाहते हैं, तो उनका हमेशा स्वागत है."