नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आबकारी नीति मामले में ED द्वारा मुकदमा चलाए जाने की खबरों को खारिज किया और कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना को पत्र सार्वजनिक करना चाहिए. संजय सिंह ने मांग की, "अगर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दी गई है, तो LG को पत्र दिखाना चाहिए.
केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की खबर फर्जी है: संजय सिंह ने कहा "यह फर्जी खबर सुबह से ही प्रसारित हो रही है, मुझे नहीं पता कि इस जानकारी का स्रोत क्या है, अगर दिल्ली के LG ने कोई मंजूरी दी है, तो उन्हें इसे सार्वजनिक करना चाहिए, मंजूरी का वह पत्र कहां है? अगर ED को केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दी गई है, तो LG को पत्र दिखाना चाहिए, ऐसी निराधार खबरें चलाने से पहले सबूत होना जरूरी है, दिल्ली के LG ने ऐसा कोई पत्र नहीं दिया है".
#WATCH | On Delhi LG VK Saxena giving sanction to ED to prosecute Arvind Kejriwal in the excise policy case, AAP MP Sanjay Singh says, " this fake news has been circulating since the morning. i don't know what is the source of this information. if delhi lg has given any sanction… pic.twitter.com/d2WShjKQ1u
— ANI (@ANI) December 21, 2024
केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरीः बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने ED को आबकारी नीति मामले में AAP प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. 5 दिसंबर को ED ने केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी.
केजरीवाल शराब घोटाले का 'सरगना'-भाजपा: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के शराब घोटाले का 'सरगना' होने का आरोप लगाया. सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए दंडित किया जाएगा. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "यह स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के 'सरगना' हैं और उन्होंने दिल्ली को लूटा है. हम पहले दिन से ही यह कह रहे हैं कि एक बार जब आप जमानत पर बाहर आ जाते हैं, तो यह आपकी बेगुनाही का सबूत नहीं है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, अरविंद केजरीवाल इसमें दोषी हैं और उन्हें दंडित किया जाएगा.
दिल्ली के LG ने एक्साइज पॉलिसी केस में ED को अरविंद केजरीवाल के ऊपर केस दर्ज करने की इजाज़त दी है। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, " सत्य की हमेशा जीत होती है और यह तो होना ही था। शराब घोटाला दिल्ली का वो कलंक है जो केजरीवाल ने दिल्ली के माथे पर लगाया है...।" pic.twitter.com/A0dcZDZjOb
— IANS Hindi (@IANSKhabar) December 21, 2024
क्या है शराब घोटाला? ED की चार्जशीट के अनुसार, AAP संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने एक विशेष लॉबी की मदद से 2021-22 की आबकारी नीति में बदलाव किया, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दिए जाने का आरोप लगाया गया है. कहा जा रहा है कि इस राशि का एक बड़ा हिस्सा, अर्थात 45 करोड़ रुपये, गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार में खर्च किया गया था.
यह भी पढ़ें-