दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प.बंगाल: हावड़ा में बड़ा नाव हादसा, रूपनारायण नदी में 5 लोग लापता - नाव पलटने के बाद 5 लापता

boat capsizes in Rupnarayan river: पश्चिम मेदनीपुर जिले के ट्रिबेनी पार्क गए 19 लोगों में से 5 रूपनारायण नदी में नाव पलटने के बाद लापता हो गए. लापता लोगों की बरामदगी के लिए जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

boat capsizes in Rupnarayan river
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बड़ा नाव हादसा

By PTI

Published : Feb 9, 2024, 12:13 PM IST

हावड़ा :पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रूपनारायण नदी में नाव पलटने के बाद पांच लोग लापता हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी है. बता दें, हावड़ा जिले के बेलगछिया, शिबपुर और बगनान से 19 लोगों का एक समूह पिकनिक के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर के त्रिवेणी पार्क गया था. जब समूह बृहस्पतिवार की रात वापस लौट रहा था तो बीच नदी में उनकी नाव पलट गई.

खबर के मुताबिक, हावड़ा के बेलगछिया इलाके से कई लोग ब्लॉक नंबर 2 बैंसी इलाके में एक रिश्तेदार के घर आए थे. वहां से पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर में स्थित दूधकुमारा त्रिवेणी पार्क में पिकनिक मनाने 19 लोगों का एक समूह नाव से रवाना हुआ था, क्योंकि नदी के रास्ते जाने से समय कम लगता है. पिकनिक के बाद दोपहर में नाव से लौटने के दौरान ये हादसा हो गया. दरअसल, रूपनारायण से हावड़ा की ओर जाने के दौरान बीच नदी में नाव में पानी घुसने लगा पिकनिक ग्रुप में शामिल कुछ लोगों ने दावा किया कि नाव में पानी घुसने की चेतावनी के बावजूद नाविकों ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया था.

पुलिस ने बताया कि लोगों की चीखें सुनने के बाद अन्य नाव धटनास्थल पर पहुंचीं और जितनe संभव हो सके उतने लोगों को बचाया. घटना में पांच लोग लापता हैं जिनके लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. हावड़ा की जिलाधिकारी दीपाप्रिया पी ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद दो आपदा प्रबंधन दलों और सिविल सुरक्षा कर्मियों को बचाव कार्य में लगाया गया.

पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने कहा कि बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने बताया कि घटना में बचाए गए लोगों में से कुछ को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details