हावड़ा :पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रूपनारायण नदी में नाव पलटने के बाद पांच लोग लापता हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी है. बता दें, हावड़ा जिले के बेलगछिया, शिबपुर और बगनान से 19 लोगों का एक समूह पिकनिक के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर के त्रिवेणी पार्क गया था. जब समूह बृहस्पतिवार की रात वापस लौट रहा था तो बीच नदी में उनकी नाव पलट गई.
खबर के मुताबिक, हावड़ा के बेलगछिया इलाके से कई लोग ब्लॉक नंबर 2 बैंसी इलाके में एक रिश्तेदार के घर आए थे. वहां से पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर में स्थित दूधकुमारा त्रिवेणी पार्क में पिकनिक मनाने 19 लोगों का एक समूह नाव से रवाना हुआ था, क्योंकि नदी के रास्ते जाने से समय कम लगता है. पिकनिक के बाद दोपहर में नाव से लौटने के दौरान ये हादसा हो गया. दरअसल, रूपनारायण से हावड़ा की ओर जाने के दौरान बीच नदी में नाव में पानी घुसने लगा पिकनिक ग्रुप में शामिल कुछ लोगों ने दावा किया कि नाव में पानी घुसने की चेतावनी के बावजूद नाविकों ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया था.