कोलकाता:बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस शुक्रवार को लोगों के लिए एक संदेश छोड़ने के बाद अपने गृह राज्य केरल के लिए रवाना हो गए. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से लड़ने की कसम खाते हुए एक संदेश भी दिया.
उन्होंने लिखा 'राजभवन स्टाफ के प्रिय सदस्यों, राजभवन को गोपनीय रिपोर्ट मिली है कि राजनीतिक ताकतों ने भयावह इरादे से राजभवन में एक और व्यक्ति को बैठाया है. संबंधित एजेंसियों द्वारा मामले का सत्यापन किया जा रहा है.' बोस ने अपने संदेश में कहा, 'ये सिर्फ चुनावी हथकंडे हैं, इससे ज्यादा या कम नहीं.'
राज्यपाल के खिलाफ 'छेड़छाड़' की शिकायत दर्ज होने के अगले दिन राजभवन ने फिर ऐसी आशंका जताई है. राज्यपाल ने एक ऑडियो संदेश भी साझा किया. संदेश में कहा गया, 'एक बड़ी साजिश चल रही है. मैं यह लड़ाई लड़ूंगा.'
हालांकि, राजभवन के सूत्रों का दावा है कि ऑडियो संदेश साझा करने से पहले राज्यपाल सुबह 11 बजे के आसपास कोलकाता से चले गए. वह अपने गृह राज्य केरल चले गए जहां वह कई दिनों तक रहेंगे. पता चला है कि यह कार्यक्रम पूर्व नियोजित था.
इस बीच ऑडियो संदेश में राज्यपाल ने ये भी कहा, 'मैं स्पष्ट हूं कि कोई भी आधारहीन आरोप मुझे भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ काम करने से नहीं रोकेगा. मुझे यह जानकर आश्चर्य नहीं होगा कि ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स जैसी घटनाओं का आरोप मुझ पर लगाया जाएगा. ये है बंगाल की राजनीतिक बुराई...'