नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के काफिले के एक वाहन को पश्चिमी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में मंगलवार को एक निजी कार ने टक्कर मार दी. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के काफिले के वाहन को एक निजी कार ने टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि इंद्रपुरी क्षेत्र में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा, किसी को कोई नुकसान या चोट की सूचना नहीं है। संबंधित वाहन की पहचान कर ली गई है। विस्तृत पूछताछ की जाएगी.