करनाल: आने वाला सप्ताह चार राशियों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी रहने वाला है, क्योंकि ज्योतिष आचार्य के अनुसार इस सप्ताह चार राशियों के जातकों पर धन की वर्षा होगी. करियर में भी सफलता प्राप्त होगी. क्योंकि जून के तीसरे सप्ताह में सूर्य, मंगल और शुक्र इन तीन ग्रहों का गोचर हो रहा है. बुध और शुक्र आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. जिसके चलते माना जा रहा है कि इन तीनों के गोचर से चार राशियों पर धन की वर्षा होती हुई दिखाई दे रही है. आने वाला सप्ताह कन्या, तुला, कुंभ और धनु राशि के लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा शुभ रहेगा और इन पर धन की वर्षा होगी.
मेष राशि- ये सप्ताह मेष राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है. कई प्रकार के अवसरों के नए दरवाजे खुलेंगे. अगर किसी काम पर थोड़ी सी मेहनत करेंगे, तो वो सफल होगा. जो लोग रोजगार की तलाश में घूम रहे हैं. उनकी ये तलाश पूरी हो सकती है. व्यापार में लाभ हो सकता है.
वृषभ राशि- इस राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह आर्थिक दृष्टि से ठीक रहने वाला है. अपने खर्च पर ध्यान देने की आवश्यकता है. आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर शरीर में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे. सिंगल जातक के जीवन में मन चाहे इंसान की एंट्री होने के आसार हैं. इस राशि के जो जातक विदेश में जाना चाहते हैं अभी उनको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
मिथुन राशि- इस हफ्ते यात्रा के योग बन रहे हैं. इस राशि के जातकों का मामला अगर कोर्ट में चल रहा है. तो फैसला पक्ष में आ सकता है. अगर आप शॉर्टकट से पैसे कमाने की सोच रहे हैं, तो आपको नुकसान हो सकता है. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा के लिए जा सकते हैं. जीवनसाथी के साथ समय बिताना अच्छा रहेगा.
कर्क राशि- व्यापार में जो समस्या आ रही हैं, वो दूर हो सकती हैं. वाद विवाद से बचने की आवश्यकता है. आने वाले सप्ताह में आपके किसी काम को लेकर बड़ा खर्च हो सकता है. जिसके चलते आपका आर्थिक बजट बिगड़ने के आसार हैं. अगर किसी काम को लेकर आप अपने किसी परिजन से सहायता की उम्मीद कर रहे हैं, तो आपको निराशा हाथ लग सकती है. जहां भी आप काम कर रहे हैं. वहां प्रतिद्वंदी से आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है.
सिंह राशि- अगर आपके काम में कोई बाधा बन रही थी, तो वो दूर हो सकती है. आने वाले सप्ताह के शुरुआती दिनों में आपको खुशखबरी मिलेगी. आप व्यापार को लेकर यात्रा कर रहे हैं, तो उसमें अच्छे परिणाम मिलेंगे. पैतृक संपत्ति मिलने के योग बन रहे हैं. इस राशि के जो जातक मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उनके लिए ये सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है.
कन्या राशि- आप जो भी काम कर रहे हैं. उसमें सफलता मिलेगी. आप किसी यात्रा के लिए जा सकते हैं, लेकिन आपको कीमती सामान का ध्यान रखने की आवश्यकता है. नौकरी वाले लोगों को कई प्रकार के नए अवसर प्राप्त होंगे. प्रेमी प्रेमिका के बीच प्रेम बना रहेगा. जिसे रिश्ते अच्छे बन सकते हैं. जिस काम में भी आप मेहनत करेंगे वो सफल होने के योग बन रहे हैं. जो लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं. उनके लिए सही समय है.