दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज का मौसम: कम नहीं होगा सर्दी का टॉर्चर, सावधानी बरतने की सलाह, बढ़ेगी गलन और ठिठुरन - WEATHER UPDATE TODAY 25TH JAN 2025

मौसम विभाग हर दिन रिपोर्ट जारी करता है. आज शनिवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

WEATHER UPDATE TODAY 25TH JAN 2025
शनिवार 25 जनवरी 2025 का मौसम (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 25, 2025, 6:48 AM IST

Updated : Jan 25, 2025, 8:55 AM IST

हैदराबाद: जनवरी कै आखिरी सप्ताह शुरू होने वाला है और सर्दी का सितम जारी है. देश के कुछ राज्यों में जहां सर्दी से कुछ राहत मिली है. वहीं, कुछ राज्य भी अभी भी शीतलहर और कोहरे से कांप रहे हैं. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि अभी ठिठुरन से राहत नहीं मिलेगी और पारा गिरेगा. विस्तार से जानें अपने शहर का हाल.

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में गलन अभी भी जारी है. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. वहीं. कहीं-कहीं कोल्ड-डे और कोल्ड वेव की स्थिति बन गई है. आइये जानते हैं मौसम का हाल.

राजधानी दिल्ली में तापमान गिरा
मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पारा गिरा है. इस वजह से लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. इससे सटे इलाकों का भी कमोबेश यही हाल है. गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम समेत कई जिलों में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. सर्द हवाएं जारी हैं. धूप निकल रही है, लेकिन लोगों को उससे राहत मिलती नहीं दिख रही है. लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है.

उत्तर प्रदेश का हाल
आईएमडी ने उत्तर प्रदेश को लेकर कहा कि यहां भी हालात जस के तस बने हुए हैं. रात में तापमान कम होगा. जिसका साफ असर देखने को मिलेगा. पूरे प्रदेश में शीतलहर और पछुआ पवन चलेगी, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी. ऐसे हालात अभी बने रहेंगे. राजधानी लखनऊ में दिन में धूप तो निकल रही है, लेकिन राहत का नाम नहीं है. कोहरे के चलते आवागमन बाधित हो रहा है. दिन में लोगों को गाड़ी का लाइट जलानी पड़ रही है. प्रदेश के कुछ जिलों गोरखपुर, गाजीपुर, देवरिया, वाराणसी, अयोध्या समेत कई जगह मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान में कैसा है मौसम
यहां भी मौसम सुधरने का नाम नहीं ले रहा. पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है. यह दौर अभी कुछ दिन जारी रहेगा. वहीं, रविवार को भीर बारिश की संभावना जताई गई है. इसके चलते ठंड से मुक्ति नहीं मिलेगी. जानकारी के मुताबिक कहीं-कहीं पारा शून्य के नीचे भी चला गया है. राज्य का माउंट आबू सबसे ठंडा रहा है.

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से गलन बढ़ रही
बात पहाड़ी इलाकों की करें तो यहां अभी भी बर्फबारी जारी है. सैलानियों की तो मौज है, लेकिन लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. बर्फबारी के चलते चारों तरफ बर्फ ही बर्फ ही दिखाई दे रही है. इसका साफ असर मैदानी भागों में देखने को मिल रहा है. गलन और ठिठुरन अभी जारी रहेगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर में कई जगह पानी भी जम गया है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड का भी यही हाल है.

Last Updated : Jan 25, 2025, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details