हैदराबाद:कुछ दिनों की गर्मी के बाद एक बार फिर सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. बर्फबारी से जहां मौसम सुहाना हो रहा है. वहीं, मैदानी इलाके के लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. बात दिल्ली-एनसीआर की करें तो यहां के लोग शीतलहर से परेशान हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आइये जानते हैं.
राजधानी और एनसीआर का हाल
मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के चलते यहां का मौसम बदला है. आगे कुछ दिन ऐसा ही रहने वाला है. वहीं, तेज धूप से लोगों को जहां राहत मिल रही थी. वहीं, बारिश ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. आज शुक्रवार सुबह घना कोहरे ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. यहां के न्यूनतम टेम्परेचर भी गिर गया है. अलर्ट जारी करते हुए विभाग ने बताया कि लोगों को शीतलहर और कोहरे का सामना करना पड़ेगा. इससे राहत नहीं मिलने वाली है. सप्ताह के अंत तक बारिश की संभावना है. वहीं, लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है.
उत्तर भारत के राज्यों का हाल
बात उत्तर भारत के राज्यों की करें तो यहां पश्चमी विक्षोभ का असर अभी भी बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में कई जगहों से बारिश की सूचना मिली है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां बादल छाए रहे. वहीं, राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. शनिवार-रविवार तक ऐसा ही रहेगा. शीतलहर और पछुआ पवन लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए सोचने पर मजबूर कर रहा है. वहीं, रविवार 26 जनवरी और सोमवार 27 जनवरी तक कोहरे के चलते सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.