हैदराबाद: मैदानी इलाकों में सर्दी का सितम जारी है. शीतलहर और कोहरे ने इसमें इजाफा कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश ने भी अपनी दस्तक दे दी है. यहां पारा लगातार गिरता जा रहा है. इस वजह से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने जहां मौसम सुहावना कर दिया है. वहीं, उत्तर भारत में इसका साफ असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
विभाग ने आज शुक्रवार 17 जनवरी 2025 के लिए चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक देश के कई राज्यों में आज बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पहाड़ी इलाकों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे अभी भी बना हुआ है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा हाल
विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य के करीब रहेगी. पूरा एनसीआर भी इसके चपेट में रहेगा. वहीं, कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है. यह सब पश्चिमी विक्षोभ के चलते हो रहा है. पूरी राजधानी ठंड के सितम से परेशान हैं. कोहरा इस कदर है कि दिन में रात हो गई है. कई जगह अंधेरा होने की जानकारी सामने आई है.
उत्तर प्रदेश का जानिए हाल
आईएमडी ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में भी बर्फबारी का असर दिखाई दे रहा है. यहां के कई जिलों में आमजन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, मेरठ, गोरखपुर, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ समेत कई जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है. कड़ाके की सर्दी के चलते तमाम जिलों में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. विभाग ने यहां भी बारिश की संभावना जताई है. बात तापमान की करें तो यहां भी दो से तीन डिग्री की कमी देखी जा सकती है.
राजस्थान का हाल
यहां के कई जिलों में बूंदाबांदी और बारिश ने सर्दी का कहर बढ़ा दिया है. कहीं-कहीं पारा शून्य के करीब पहुंच गया है. विभाग ने 22 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश और ओलावृष्टि की बात कही है. पारा 2 से 4 डिग्री, तक गिर सकता है. कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर समते कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा.
बिहार भी अछूता नहीं
बिहार की राजधानी पटना में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. कड़ाके की सर्दी का असर यह है कि लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं. गलन भी लोगों को सर्दी का अहसास करा रही है. कहीं-कहीं बारिश की जानकारी हुई है. कुछ दिनों के लिए ऐसा ही मौसम बना रहेगा. लोगों को इससे जल्दी छुटाकार नहीं मिलने वाला है. शीतलहर ने पूरे राज्य को अपने आगोश में ले रखा है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का मजा
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से मौसम सुहावना बना हुआ है. पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन मैदानी भागों में लोग ठंड से थर्र-थर्र कांप रहे हैं. खबर मिली है कि बर्फबारी के साथ बारिश भी हुई है. इससे सर्दी में इजाफा हुआ है. जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए कहा है कि मौसम बदलेगा और ठिठुरन बढ़ेगी. लोग सावधानी बरतें.
जम्मू-कश्मीर में लोग हो रहे परेशान
कश्मीर में सर्दी के सितम से लोग बुरी तरह परेशान हैं. लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. लगातार पारा गिरता ही जा रहा है. विभाग के मुताबिक शनिवार 18 जनवरी तक मौसम बदलता रहेगा. वहीं तापमान के गिरने का सिलसिला जारी रहेगा. इलाके के ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी होती रहेगी.
ट्रेनों और फ्लाइट्स पर हो रहा असर
खराब मौसम का असर ट्रेनों और फ्लाइट पर भी हो रहा है. हर दिन कई ट्रेनें अपने नियत समय से देरी से चल रही हैं. वहीं, कोहरे की धुंध के चलते कई फ्लाइट्स को रोका जा रहा है और कइयों के समय में बदलाव किया जा रहा है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.