दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, चलेगी शीतलहर, गलन भी ढाहेगी कहर, बारिश की संभावना - TODAYS WEATHER UPDATE

Today's Weather Update: दिसंबर का आधा महीना बीच चुका है और अब ठंड पड़नी शुरू हो गई है. जानिए विस्तार से मौसम का हाल...

TODAYS WEATHER UPDATE
शनिवार 14 दिसंबर का मौसम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2024, 6:50 AM IST

हैदराबाद: दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है और देश में मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड भी शुरू हो गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जो हो रही है. मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाएगा और पारा भी गिरेगा. विजिबिलिटी ना के बराबर रहेगी, जिससे आम जनजीवन खासा प्रभावित होगा.

आईएमडी ने चेतावनी जारी की है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इससे ठंड में बढ़ोत्तरी होगी. विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा चुका है, जो 4.5 डिग्री. के आसपास रहा.

शीतलहर का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज शनिवार को शीतलहर चलने का अनुमान है. लोगों को संभलकर रहने की सलाह दी गई है. शीतलहर के चलते पारा गिरेगा और ठिठुरन बढ़ेगी. बात कोहरा की करें तो यह दिन पर दिन और घना होता जाएगा. आने वाले दिनों में सर्दी का सितम देखने को मिलेगा.

उत्तर भारत में मौसम तेजी से बदल रहा है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. इसी वजह से मैदानी भागों में पारा जमता जा रहा है. लोगों का घर से निकलना मुहाल हो रहा है. कहीं-कहीं ऐसा हाल है कि सूर्य के दर्शन भी नहीं हो रहे है. विभाग ने चेतावनी दी है कि गाड़ी धीमे चलाएं क्योंकि कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम रहेगी.

दक्षिण भारत में बारिश संभव
आईएमडी ने दक्षिण भारत के बारे में बताया कि यहां अभी बारिश जारी रहेगी. अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. वहीं, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप में बारिश देखने को मिल सकती है. इस वजह से तेलंगाना में भी मौसम में बदलाव होगा. सुबह और रात में हल्की ठंड रहेगी. तमिलनाडु में शुक्रवार को भारी बारिश हुई. आज और कल रविवार को भी यही हाल रहेगा.

पढ़ें:सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल - WEATHER UPDATE TODAY 13 DEC 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details