दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मौसम लेगा करवट, उत्तर भारत में घना कोहरा, दक्षिण में भारी बारिश, जानें अपने शहर का हाल - WEATHER UPDATE TODAY 13 NOV 2024

Weather Update Today 13 Nov 2024: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से मैदानी राज्यों में पारा गिरने लगा है.

WEATHER UPDATE TODAY 13 NOV 2024
मौसम जल्द लेगा करवट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2024, 7:07 AM IST

Updated : Nov 13, 2024, 7:20 AM IST

हैदराबाद: नवंबर का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा ठंड का प्रकोप भी बढ़ता जाएगा. जानकारी के मुताबिक कई मैदानी राज्यों में अभी ठंडी का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में ही सर्दी का असर दिखना शुरू हो जाएगा. विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में पारा गिरने लगेगा.

विभाग ने यह भी बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के चलते भारत के दक्षिण राज्यों में बरसात का दौर जारी रहेगा. मंगलवार को जम्मू कश्मीर में बर्फबारी भी हुई. इसका असर मैदानी भागों में देखा गया. मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह के अंत तक अच्छी खासी ठंड शुरू हो जाएगी. वहीं, कई राज्यों में रात का पारा तेजी से गिरने भी लगा है. कहीं-कहीं घने कोहरे की भी सूचना मिली है. इससे इतर दक्षिण भारतीय राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और गोवा में बारिश लगातार जारी है.

राजधानी दिल्ली में बहुत जल्द मौसम करवट लेने वाला है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली और इससे सटे राज्यों में ठंड सुबह-शाम अपना असर दिखाना शुरू कर देगी. दिन में धूप हल्की होगी. वहीं, रात में लोगों को कंबल ओढ़ना पड़ सकता है. जानकारी के मुताबिक दिन का तापमान अभी तक 30 डिग्री. के आसपास बना हुआ है. वहीं, यही पारा 16 डिग्री. तक गिर जाता है.

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि बंगाल की खाड़ी में लगातार हलचल हो रही है. यहां कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे सटे राज्यों आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु. गोवा में जमकर बारिश होगी.

पढ़ें:मौसम विभाग का अलर्ट: जल्द पड़ने वाली है कड़कड़ाती ठंड, बारिश के साथ पड़ेगा कोहरा

Last Updated : Nov 13, 2024, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details