हैदराबाद: नवंबर का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा ठंड का प्रकोप भी बढ़ता जाएगा. जानकारी के मुताबिक कई मैदानी राज्यों में अभी ठंडी का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में ही सर्दी का असर दिखना शुरू हो जाएगा. विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में पारा गिरने लगेगा.
विभाग ने यह भी बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के चलते भारत के दक्षिण राज्यों में बरसात का दौर जारी रहेगा. मंगलवार को जम्मू कश्मीर में बर्फबारी भी हुई. इसका असर मैदानी भागों में देखा गया. मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह के अंत तक अच्छी खासी ठंड शुरू हो जाएगी. वहीं, कई राज्यों में रात का पारा तेजी से गिरने भी लगा है. कहीं-कहीं घने कोहरे की भी सूचना मिली है. इससे इतर दक्षिण भारतीय राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और गोवा में बारिश लगातार जारी है.