कोलकाता: पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप मर्डर केस के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर्स सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए ही काम करेंगे. नाराज डॉक्टरों ने आंशिक रूप से हड़ताल खत्म करने की बात कही है. बता दें, 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी हुई थी. उसी के बाद देशभर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे थे.
राज्य की ममता बनर्जी सरकार लगातार डॉक्टरों से काम पर लौटने की मांग कर रही थी, लेकिन जूनियर डॉक्टरों की मांग थी कि इस केस में न्याय मिलना चाहिए. इसके आलावा सुप्रीम कोर्ट ने भी डॉक्टरों को काम पर लौटने के आदेश दिए थे. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जूनियर डॉक्टर्स शनिवार से काम पर वापस लौटेंगे और बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा भी करेंगे. 41 दिन बाद डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होने जा रही है.