WATCH: NEWSTIME में देखिए आज दिन भर की 10 बड़ी खबरें - ETV Bharat Newstime - ETV BHARAT NEWSTIME
ETV Bharat Newstime, दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. उत्तराखंड के रुद्रपुर में पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा. सीएए का विरोध करने पर कांग्रेस की आलोचना की. भारत से रिश्ते सुधारने के लिए पाकिस्तान काफी परेशान है.
Etv Bharat
Published : Apr 2, 2024, 7:52 PM IST
हैदराबाद: ये है रविवार, 2 अप्रैल की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को जमानत दे दी है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में वह पिछले साल 4 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए थे.
- उत्तराखंड के रुद्रपुर में पीएम मोदी विपक्ष पर बरसे. विजय शंखनाद रैली में उन्होंने कहा कि देश में आग लगाने की धमकी देने वालों को जनता चुन-चुनकर साफ करेगी. सीएए का विरोध करने पर कांग्रेस की आलोचना की.
- भ्रामक विज्ञापनों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को फटकार लगाई. पतंजलि की ओर से आचार्य बालाकृष्ण ने कोर्ट में माफी मांगी. कोर्ट ने माफी नामंजूर कर दी और कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
- चीन द्वारा भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों के नाम बदलने पर भारत ने सख्त रवैया अपनाया है. विदेश मंत्रालय ने चीन के प्रयासों को दृढता से खारिज कर दिया. मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल न कहा कि अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा है.
- कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश की पांच, बिहार की तीन, ओडिशा की आठ और पश्चिम बंगाल की एक सीट शामिल है. वाईएस शर्मिला को आंध्र प्रदेश के कडपा से टिकट दिया गया है.
- भारत से रिश्ते सुधारने के लिए पाकिस्तान काफी परेशान है. पाक रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपने ताजा बयान में कहा कि भारत में लोकसभा चुनाव के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधर सकते हैं. भारत-पाक संबंधों का इतिहास रहा है.
- मिस्र में लोकप्रिय नेता अब्देल फतेह अल-सिसी तीसरी बार देश के राष्ट्रपति बने. उन्हें संसद में शपथ दिलाई गई. दिसंबर 2023 में हुए चुनाव में उन्हें 89.6 प्रतिशत वोट मिले थे.
- आईपीएल के दो मैच री-शेड्यूल किए गए थे. 17 अप्रैल को होने वाला कोलकाता और राजस्थान का 16 अप्रैल को मैच होगा, जबकि 16 अप्रैल को होने वाला गुजरात और दिल्ली का मुकाबला 17 अप्रैल को होगा.
- बीजेपी प्रत्याशी और 'टीवी के राम' अरुण गोविल ने मेरठ लोकसभा सीट से नामांकन भरा. नामांकन के दौरान सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. सड़कों पर लोगों का हुजूम उतारा. नामांकन से पहले गोविल ने रोड-शो किया.
- वित्त वर्ष 2025 के लिए आरबीआई के रेपो-रेट पैनल की पहली बैठक की तारीखें तय हो गईं हैं. 3 से 5 अप्रैल तक पहली बैठक आयोजित होगी. बैठक में ब्याज दरें और रेपो-रेट तय की जाएगी.