हैदराबाद : ये हैं मंगलवार, 5 मार्च की दिनभर की 10 बड़ी खबरें...
- तेलंगाना दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने एक बार फिर परिवारवाद पर निशाना साधा. विपक्ष पर निशाने पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तुम्हारा परिवार है तो क्या तुम्हें भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिल गया है? दो दिन पहले लालू यादव ने मोदी के अपना कोई परिवार न होने पर तंज कसा था.
- डीएमके नेता ए. राजा ने एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया है. डीएमके ने कहा कि भारत एक राष्ट्र नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि ना तो हम राम को मानते हैं, और ना ही रामायण को.
- कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने अपने पद दिया इस्तीफा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह भाजपा में शामिल होंगे.
- ममता बनर्जी सरकार को देशखाली मामले पर बंगाल पर कलकत्ता हाईकोर्ट से जोरदार झटका लगा है. हाईकोर्ट ने संदेशखाली में 5 जनवरी को ईडी अधिकारियों पर हुए हमले सहित वहां से जुड़े तीन मामलों की जांच मंगलवार को CBI को सौंपने का आदेश दिया है.
- राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज मध्य प्रदेश के शाजापुर पहुंची. उन्होंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी चाहते हैं कि युवा बस जय श्री राम जपते रहें और भूखे मर जाएं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाई दी. शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.
- इजरायल में मिसाइल गिरने से एक भारतीय की मौत हो गई है. मृत व्यक्ति की पहचान भारत के केरल के रहने वाले मैक्सवेल के रूप में हुई है. हालात को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है, साथ ही दूतावास की तरफ से 24x7 इमरजेंसी नंबर भी जारी किया है.
- कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार आज लाल निशान पर बंद हुए. बीएसई पर सेंसेक्स 182 अंकों के गिरावट के साथ 73,689 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.23 फीसदी के गिरावट के साथ 22,354 पर बंद हुआ.
- महिला प्रीमियर लीग का कारवां अब दिल्ली पहुंच चुका है. दिल्ली कैपिटल्स अपने बाकी बचे हुए मैच अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी.
- फिल्म मडगांव एक्सप्रेस का ट्रेलर हुआ आज रिलीज. दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही, उपेन्द्र लिमये और छाया स्टारर फिल्म के ट्रेलर ने फैंन्स के बीच तहलका मचा दिया है.