हैदराबाद : ये है रविवार, 25 फरवरी की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के द्वारका में कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन. पीएम मोदी ने यहां पर प्राचीन द्वारका नगरी के भी किए दर्शन. उन्होंने कहा- समुद्र के भीतर मैंने दिव्यता का अनुभव किया.
- संदेशखाली जा रहे एक फैक्ट फाइडिंग टीम के छह सदस्यों को प.बंगाल पुलिस ने रास्ते रोक लिया. टीम के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की. संदेशखाली में कई महिलाओं ने यौन प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं.
- भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में है. राहुल गांधी ने मुरादाबाद में लोगों को संबोधित करते हुए कहा- देश के सभी क्षेत्रों में पिछड़ों की भागीदारी कम है. उन्होंने जातिगत समीकरण को लेकर बात की.
- राज ठाकरे द्वारा शरद पवार पर की गई टिप्पणी को लेकर सुप्रिया सुले ने कहा- बिना शरद पवार का नाम लिए वह लोगों का ध्यान अपनी ओर नहीं खींच सकते हैं. राज ठाकरे कहा था कि शरद पवार मुस्लिम वोट छिटकने के भय से सभाओं में शिवाजी महाराज का नाम नहीं लेते थे.
- बसपा सांसद रितेश पांडे ने पार्टी से दिया इस्तीफा. बसपा छोड़ने के बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया. वह यूपी के अंबेडकर नगर से सांसद हैं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 110वें मन की बात को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अगले तीन महीने तक मन की बात का प्रसारण नहीं किया जाएगा.
- पाकिस्तान के पंजाब के लिए कल होगा सीएम का चुनाव, पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी पर सबकी निगाहें टिकी हैं
- भारत के टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में से 8 का मार्केट कैप बढ़कर 1.10 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसमे रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब बरकरार रखा है.
- रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने पहले गेंदबाज
- बॉक्स ऑफिस पर 'आर्टिकल 370' ने लगाई छलांग, दूसरे दिन यामी गौतम की फिल्म ने की 9.08 करोड़ रुपये की कमाई की.