मुंबई: ये हैं रविवार, 14-04-2024 की दिनभर की प्रमुख खबरें.
- भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. पार्टी ने वादा किया है कि वह केंद्र में सरकार बनने के बाद पूरे देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पार्टी का 'संकल्प पत्र' विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभों - युवा, महिला, गरीब और किसान को सशक्त बनाएगा.
- राहुल गांधी ने भाजपा के घोषणा पत्र को जुमला पत्र बताया. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में न तो महंगाई की चर्चा है, न बेरोजगारी की.
- समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए सात सीटों पर घोषित किए कैंडिडेट. जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा को मिला टिकट.
- सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित मानव-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल हथियार प्रणाली का सफलतापूर्वक फील्ड परीक्षण किया.
- इस वर्ष जम्मू-कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी. पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू होगा.
- इजराइल पर ईरान के हमले के बाद विमान कंपनियां अपने रूट में बदलाव कर सकती हैं. एयर इंडिया और विस्तारा ने ईरानी एयर स्पेस का फिलहाल उपयोग नहीं करने का फैसला किया है.
- अमेरिका, कनाडा, यूएन और जर्मनी समेत कई देशों ने इजराइल पर हुए हमले की निंदा की है. भारत ने पूरी घटना पर चिंता प्रकट की है. शनिवार रात को ईरान ने इजराइल पर 300 से अधिक मिसाइल और ड्रोन दागे थे.
- अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस गोलीबारी में कोई भी घायल नहीं हुआ है.
- अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
- पंजाब किंग्स की टीम को एक बड़ा झटका, कंधे की चोट के चलते कैप्टन शिखर धवन आईपीएल के अगले दो मैचों से बाहर, अब सैम करन संभालेंगे टीम की कमान