हैदराबाद: ये हैं बुधवार, 31 जनवरी की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने ज्ञानवापी मामले में बड़ा फैसला सुनाया. अदालत ने हिंदू पक्ष को वहां पर पूजा करने की अनुमति प्रदान कर दी है. हिंदू पक्ष व्यास तहखाने में पूजा कर सकेंगे.
- मोदी सरकार का अंतिम बजट सत्र आज से शुरू हुआ. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को अंतरिम बजट पेश करेंगी. इससे पहले आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया.
- भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान प.बंगाल के मालदा में राहुल गांधी की कार का शीशा टूट गया. कांग्रेस पार्टी ने पहले इसे हमला बताया, हालांकि बाद में स्पष्टीकरण देकर इसे एक हादसा बता दिया.
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को एक और समन जारी किया. ईडी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को 2 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है.
- कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल उनपर आरोप है कि उन्होंने राम मंदिर के विरोध में व्रत रखा था. अब लोग उनसे माफी मांगने को कह रहे हैं.
- कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि चीनी सैनिक एक बार फिर से लद्दाख में दिखे हैं. पार्टी के अनुसार चीनी सैनिकों की स्थानीय लोगों के साथ झड़प भी हुई है. कांग्रेस से इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया.
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को. तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में बुधवार को 14 साल जेल की सजा सुनाई गई.
- बजट से पहले शेयर बाजार में दिखी रौनक, सेंसेक्स 540 अंकों के उछाल के साथ 71,715 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.92 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,721 पर क्लोज हुआ.
- BCCI सचिव जय शाह को एक बार फिर एशियाई क्रिकेट परिषद (acc) के अध्यक्ष के रूप चुना गया है. उन्हें लगातार तीसरी बार एसीसी का कार्यकाल सौंपा गया है.
- एसआरके ने जारी किया 'भक्षक' का ट्रेलर, रूह कंपा देगी बिहार के भयानक कांड पर बनी भूमि पेडनेकर की फिल्म.