WATCH: NEWSTIME 21-01-2024 में देखिए आज दिन-भर की 10 बड़ी खबरें
असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है. वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण को लेकर वित्त मंत्री ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार को घेरा है. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेघालय, त्रिपुरा और मणिपुर के राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है.
Etv Bharat
Published : Jan 21, 2024, 7:57 PM IST
हैदराबाद: ये हैं रविवार, 21 जनवरी की दिनभर की 10 प्रमुख खबरें...
- असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमला हुआ. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इस यात्रा का रविवार को असम में चौथा दिन है. यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं.
- तमिलनाडु में प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण पर रोक को लेकर डीएमके और भाजपा आमने-सामने आ गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टालिन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं डीएमके ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
- मेघालय, त्रिपुरा और मणिपुर का राज्य स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोगों को शुभकामनाएं दी. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि पूर्वोत्तर राज्य प्रगति, समृद्धि और शांति के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं.
- अफगानिस्तान में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई. इस मामले में खबर आई थी कि यह विमान भारत का है, लेकिन डीजीसीए ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि यह विमान भारत का नहीं था. विमान मोरक्को में पंजीकृत था.
- मणिपुर पुलिस ने कुकी संगठन के आरोपों को खारिज कर दिया. पुलिस ने कहा कि विद्रोही समूहों और सुरक्षा बलों के बीच कोई मिलीभगत नहीं है. बता दें कि मणिपुर पुलिस पर मोरेह शहर में उग्रवादियों से मिलीभगत का आरोप लगा था.
- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन यानि 22 जनवरी को एम्स में ओपीडी सुविधाएं जारी रहेंगी. इससे पहले आधे दिन के लिए ओपीडी बंद रखने का फैसला किया गया था, लेकिन फैसले पर विपक्ष की आलोचना के बाद इसे वापस ले लिया गया.
- टाटा मोटर्स ने अपनी कार की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. कारो पर बढ़ी हुई कीमतें एक फरवरी से लागू हो जाएंगी.
- भारत की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से पांच कंपनियों का बाजार मूल्यांकन गिरा गया है. इन कंपनियों में एचडीएफसी बैंक सबसे अधिक प्रभावित हुई है.
- ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक जोकोविच ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. एड्रियन मन्नारिनो को मात देकर उन्होंने 14वीं बार प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है.
- फिल्म हनुमान के मेकर्स ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए दान 2.66 करोड़ रुपये किए. उन्होंने हर टिकट से 5 रुपये दान करने का वादा किया था. मेकर्स ने दर्शकों को धन्यवाद दिया है.