हैदराबाद : ये है सोमवार, 22 अप्रैल की दिनभर की 10 बड़ी खबरें.
- गुजरात में सूरत सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन रद्द होने के बाद इस सीट से भाजपा की जीत सुनिश्चित हो गई है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि उनकी पार्टी के मुकेश दलाल निर्विरोध चुने गए हैं. हालांकि, इसकी औपचारिक पुष्टि चुनाव आयोग करेगा.
- प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगा बड़ा झटका. कलकत्ता हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की रद्द. 2016 में हुई थी भर्ती. भर्ती प्रक्रिया में घोटाले का लगा था आरोप.
- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने परिवारवाद पर किया प्रहार, 'कांग्रेस और सपा पर हमला करते हुए कहा कि अलीगढ़ की जनता ने इंडी गठबंधन की दुकान पर ऐसा ताला लगाया कि दो शहजादे चाबी ढूंढ़ रहे हैं.
- शिरोमणि अकाली दल ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की. बठिंडा से चुनाव लडेंगी पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर.
- समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव, कन्नौज से भतीजे तेज प्रताप यादव को दिया टिकट.
- BRS नेता के. कविता को आज भी नहीं मिली बेल, दिल्ली की कोर्ट ने 2 मई तक न्यायिक हिरासत बढ़ाई.
- इजरायल वॉर कैबिनेट ने बुलाई बैठक, हमास के चंगुल से बंधकों को मुक्त कराने के प्लान पर की विशेष चर्चा
- तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 560 अंक ऊपर, निफ्टी 22,300 के पार.
- 17 साल के डी गुकेश ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट जीत तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दी बधाई.
- सुप्रीम कोर्ट से फिल्म YRF को मिली राहत, 'फैन' फिल्म से 'जबरा' सॉन्ग हटाए जाने के मामले पर नहीं देना होगा मुआवजा.