चेन्नई/पुडुचेरी: पुडुचेरी के मरापलम वसंत नगर इलाके में जल निकासी का काम चल रहा है. इस दौरान रविवार सुबह 16 मजदूर इस काम में लगे थे, वे नाले से मिट्टी हटाकर उस जगह पर दीवार बनाने के काम में लगे थे. तभी इलाके में पुडुचेरी बिजली विभाग की 33 साल पुरानी दीवार अचानक ढह गई. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. साथ में काम कर रहे मजदूरों ने मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला.
हादसे में तमिलनाडु के 3 मजदूरों की मौत हो गई. साथ ही गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.
समय पर नहीं आई एंबुलेंस :हादसे के बाद लापरवाही का भी मामला सामने आया है. एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची, मजबूरन श्रमिकों को एक मिनी ट्रक में अस्पताल नहीं भेजा गया.