बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार में पांचवें चरण का मतदान संपन्न, 55.85 प्रतिशत वोटरों ने प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला EVM में किया कैद - Voting In Bihar - VOTING IN BIHAR

Voting On 5 Seats Of Bihar: लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज में आज बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग हुई. इनमें हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी शामिल रहा. चिराग पासवान, रोहिणी आचार्य और राजीव प्रताप रूडी समेत 80 प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई.

Voting on 5 Seats of Bihar
बिहार में 5 सीटों पर मतदान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 6:34 AM IST

Updated : May 20, 2024, 7:28 PM IST

पटना:आज पांचवें चरण में बिहार में 5 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. 9436 पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. सारण में छिटपुट हिंसा हुई. इन पांचों सीटों पर 55.85 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बिहार में 5 सीटों पर वोटिंग खत्म

  • बिहार में शाम 6 बजे तक 55.85 फीसदी वोटिंग हुई. हाजीपुर में 56.85 फीसदी वोटिंग, मुजफ्फरपुर में 58.10 फीसदी, सारण में 54.50 फीसदी, मधुबनी में 52.20 फीसदी और सीतामढ़ी में 57.55 फीसदी वोटिंग हुई.
    बिहार में शाम 6 बजे तक का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
  • बिहार में शाम 5 बजे तक 52.35 फीसदी वोटिंग हुई. हाजीपुर में 53.81 फीसदी वोटिंग, मुजफ्फरपुर में 55.30 फीसदी, सारण में 50.46 फीसदी, मधुबनी में 49.01 फीसदी और सीतामढ़ी में 53.13 फीसदी वोटिंग हुई.
    बिहार में शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
  • बिहार में दोपहर 3 बजे तक 45.33 फीसदी वोटिंग हुई. हाजीपुर में 44.59 फीसदी वोटिंग, मुजफ्फरपुर में 49.99 फीसदी, सारण में 43.13 फीसदी, मधुबनी में 43.77 फीसदी और सीतामढ़ी में 45.19 फीसदी वोटिंग हुई.
    बिहार में दोपहर 3 बजे का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
  • बिहार में दोपहर 1 बजे तक 34.62 फीसदी वोटिंग हुई. हाजीपुर में 33.62 फीसदी वोटिंग, मुजफ्फरपुर में 37.80 फीसदी, सारण में 33.67 फीसदी, मधुबनी में 33.57 फीसदी और सीतामढ़ी में 35.01 फीसदी वोटिंग हुई.
    बिहार में दोपहर 1 बजे का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
  • बिहार में सुबह 11 बजे तक 21.12 फीसदी वोटिंग हुई. हाजीपुर में 17.36 फीसदी वोटिंग, मुजफ्फरपुर में 22.45 फीसदी, सारण में 20.75 फीसदी, मधुबनी में 22.37 फीसदी और सीतामढ़ी में 22.70 फीसदी वोटिंग हुई.
    बिहार में सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
  • बिहार में सुबह 9 बजे तक 8.86 फीसदी वोटिंग हुई. हाजीपुर में 7.43 फीसदी वोटिंग, मुजफ्फरपुर में 9.33 फीसदी, सारण में 9 फीसदी, मधुबनी में 9.11 फीसदी और सीतामढ़ी में 9.49 फीसदी वोटिंग हुई.
    बिहार में सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
  • केंद्रीय मंत्री और उजियारपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नित्यानंद राय ने कहा, "आज 5वें चरण का मतदान है. बिहार में 40 की 40 सीटें NDA जीतेगी. INDIA गठबंधन को बिहार में एक भी सीट नहीं मिल रही है और वो 300 सीट (जीतने) की बात कर रहे हैं. देश में 400 पार होगा, लोग प्रधानमंत्री मोदी को चाहने लगे हैं."
  • आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "5वें चरण के चुनाव की देश से और बिहार से जो अभी तक खबर आ रही है, वो हमारे लिए बहुत सार्थक संदेश है. जनता ऊब चुकी है. अगर वो (तेजस्वी यादव) कह रहे हैं तो इसका मतलब है कि 300 के पार आंकड़ा जाएगा और 4 जून के बाद देश को एक रोजगार उन्मुख सरकार मिलेगी."
  • राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में मॉनिटरिंग सेल के द्वारा सभी लोकसभा क्षेत्र की निगरानी की जा रही है.
  • निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पांचों लोकसभा क्षेत्रों में निर्वाचन आयोग की पुख्ता तैयारी
  • हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी में वोटिंग
  • बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू

सारण में वोटिंग

  • सारण में शाम 6 बजे तक 54.50 फीसदी मतदान.
  • सारण में शाम 5 बजे तक 50.46 फीसदी मतदान.
  • सारण में दोपहर 3 बजे तक 43.13 फीसदी मतदान.
  • सारण में दोपहर 1 बजे तक 33.67 फीसदी वोटिंग हुई.
  • सारण में सुबह 11 बजे तक 20.75 फीसदी वोटिंग.
  • सारण में सुबह 9 बजे तक 9 फीसदी वोटिंग.
  • छपरा के रिवीलगंज में चुनावी हिंसा. दो पक्षों में पहले वाद विवाद हुआ और उसके बाद पथराव की घटना.
  • सारण में बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूड़ी ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा अमनौर विधानसभा में कुछ बूथों पर गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. रूंडी ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की.
  • सारण के सदर ब्लाक के माला गांव के वार्ड नंबर 1 में दलित बस्ती के मतदाताओं ने रोड और नाला नहीं तो वोट नहीं पर नाराजगी जताते हुए मतदान का किया बहिष्कार. मौके पर पहुंचे अधिकारी, मतदाताओं को मनाने में जुटे.
  • छपरा के बस्ती पंचायत में बूथ संख्या 9-10 के लिए सिर्फ एक EVM के कारण लंबी कतार.
  • छपरा में बूथ संख्या 11-12 पर एक ईवीएम के कारण मतदाताओं की लंबी कतार.

हाजीपुर में वोटिंग

  • हाजीपुर में शाम 6 बजे तक 55.85 फीसदी वोटिंग.
  • हाजीपुर में शाम 5 बजे तक 53.81 फीसदी वोटिंग.
  • हाजीपुर में दोपहर 3 बजे तक 44.59 फीसदी वोटिंग.
  • हाजीपुर में दोपहर 1 बजे तक 33.62 फीसदी वोटिंग.
  • हाजीपुर में सुबह 11 बजे तक 17.36 फीसदी वोटिंग.
  • हाजीपुर में सुबह 9 बजे तक 7.43 फीसदी वोटिंग.
  • RLM अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने हाजीपुर में अपने पैतृक गांव जावज, महनार में परिवार संग डाला वोट.
  • हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी शिवचंद्र ने महुआ स्थित मतदान केंद्र पर डाला वोट. उन्होंने लोगों से मतदान की अपील की. शिवचंद्र राम ने कहा कि, मैं लालू का राम हूं, मैं जीत रहा हूं, क्योंकि हम में शिव भी है, राम भी है और चंद्र भी है और बाकी को लोग नकली हनुमान हैं.
  • वैशाली के पूर्व सांसद रामा सिंह, महनार विधायक वीणा सिंह ने राजापाकड़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 224 पर वोट डाला.
  • हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 4 खनजहाचक लालगंज में वैशाली से आरजेडी प्रत्याशी मुंन्ना शुक्ला ने मतदान किया.
  • जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने महनार के कजरी बुजुर्ग स्थित बूथ संख्या 38 पर किया मतदान. लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा, संविधान में वोट करने का अधिकार है इसलिए राष्ट्र निर्माण के लिए समाज के हित में वोट करें.
  • जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने महनार के कजरी बुजुर्ग स्थित बूथ संख्या 38 पर किया मतदान. लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा, संविधान में वोट करने का अधिकार है इसलिए राष्ट्र निर्माण के लिए समाज के हित में वोट करें.
  • केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर के करणपुरा स्थित 274 नंबर बूथ पर डाला वोट.
  • हाजीपुर में RJD विधायक मुकेश रोशन ने किया मतदान.
  • हाजीपुर के करणपुरा बूथ पर बैलगाड़ी से वोट डालने पहुंचे मतदाता.
  • केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर के करणपुरा स्थित 274 नंबर बूथ पर डाला वोट
  • हाजीपुर में बूथ संख्या 198, 199 और 200 पर मतदाताओं की लंबी लाइन. कतार में लगकर वोट कर रहे हैं मतदाता
  • हाजीपुर के बसावन स्थित इंडोर स्टेडियम में बने आदर्श मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए लंबी-लंबी कतारें.

मुजफ्फरपुर में वोटिंग

  • मुजफ्फरपुर में शाम 6 बजे तक 58.10 फीसदी मतदान.
  • मुजफ्फरपुर में शाम 5 बजे तक 55.30 फीसदी मतदान.
  • मुजफ्फरपुर में दोपहर 3 बजे तक 49.99 फीसदी मतदान.
  • मुजफ्फरपुर में दोपहर 1 बजे तक 37.80 फीसदी वोटिंग हुई.
  • मुजफ्फरपुर में सुबह 11 बजे तक 22.45 फीसदी वोटिंग.
  • मुजफ्फरपुर में सुबह 9 बजे तक 9.33 फीसदी वोटिंग.
  • मुजफ्फरपुर के गायघाट 22.3%, औराई 22.5%, बोचहा 22.03%, सकरा 21.89%, कुढ़नी 21.2%, मुजफ्फरपुर 22.67% वोटिंग हुई.
  • मुजफ्फरपुर एसएसपी राजेश कुमार और उनकी पत्नी ने डाला वोट.
  • मुजफ्फरपुर से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी अजय निषाद ने अपना वोट डाला.
  • मुजफ्फरपुर से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी अजय निषाद ने अपना वोट डाला.
  • मुजफ्फरपुर लोकसभा चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने व विभिन्न मतदान केंद्रों की स्थिति का जायजा लेने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने अहियापुर बाजार समिति बोचहा के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है.
  • बीजेपी प्रत्याशी राजभूषण निषाद ने मुरौल के पिलखी मोहम्मदपुर स्तिथ धर्मागतपुर मतदान केंद्र संख्या 16 पर डाला वोट.
  • मुजफ्फरपुर के शहरी मतदान केंद्र के डुमरी मध्य विद्यालय स्कूल गोबरसही में राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने परिवाट के साथ डाला वोट. कहा- लोकतंत्र के महापर्व में वोटिंग करके बेहद उत्साहित हूं.
  • राजकीय मध्य विद्यालय मधुरपट्टी में लोगो ने किया वोट का बहिष्कार. लोगों को समझाने में जुटे अधिकारी, नाव हादसे को लेकर लोगों में हैं नाराजगी.
  • मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड स्थित 13 और 69 बूथ पर अबतक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई.
  • पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर में डाला वोट. पत्नी और बहू ने भी किया मतदान
  • मुजफ्फरपुर में मतदान करने जर्मनी से पहुंचे दंपती, 10 साल बाद लौटे भारत
  • मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर के पथ निर्माण विभाग स्तिथ बूथ संख्या 49 और 50 पर मतदाता की भीड़.
  • मुजफ्फरपुर के जिला स्कूल में महिला मतदान केंद्र संख्या 213 पर महिलाओं की भीड़.
  • मुजफ्फरपुर में बड़ी करबला की रहने वाली 74 वर्षीय हुसना बानो ने डाला वोट, पैरों में तकलीफ, फिर भी सुबह-सुबह पहुंच गई मतदान करने.
  • मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के मचही में मतदान को लेकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह.

सीतामढ़ी में वोटिंग

  • सीतामढ़ी में शाम 6 बजे तक 57.55 फीसदी वोटिंग हुई.
  • सीतामढ़ी में शाम 5 बजे तक 53.13 फीसदी वोटिंग हुई.
  • सीतामढ़ी में दोपहर 3 बजे तक 45.19 फीसदी वोटिंग हुई.
  • सीतामढ़ी में दोपहर 1 बजे तक 35.01 फीसदी वोटिंग हुई.
  • सीतामढ़ी में सुबह 11 बजे तक 22.70 फीसदी वोटिंग हुई.
  • सीतामढ़ी में सुबह 9 बजे तक 9.49 फीसदी वोटिंग हुई.
  • सीतामढ़ी में नक्सलियों के गढ़ बलुआ में मतदाताओं में उत्साह, कतार में खड़े होकर महिला और पुरुष कर रहे हैं मतदान.
  • सीतामढ़ी से जेडीयू प्रत्याशी और बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने पत्नी के साथ वोट डाला.
  • सीतामढ़ी में सुबह 7 बजे से मतदान जारी. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़.

मधुबनी में वोटिंग

  • मधुबनी में शाम 6 बजे तक 52.20 फीसदी वोट पड़े.
  • मधुबनी में शाम 5 बजे तक 49.01 फीसदी वोट पड़े.
  • मधुबनी में दोपहर 3 बजे तक 43.77 फीसदी वोट पड़े.
  • मधुबनी में दोपहर 1 बजे तक 33.57 फीसदी वोटिंग.
  • मधुबनी में सुबह 11 बजे तक 22.37 फीसदी वोटिंग हुई.
  • मधुबनी में सुबह 9 बजे तक 9.11 फीसदी वोटिंग हुई.
  • मधुबनी में बेनीपट्टी विधानसभा के बूथ संख्या 52 के प्राथमिक विद्यालय उरैन में लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने परिवार संग डाला वोट.
  • मधुबनी : बिस्फी में फर्जी वोटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार. बूथ संख्या 149,150 पर फर्जी वोटिंग कर रहा था युवक.
  • मधुबनी लोकसभा अंतर्गत जाले विधानसभा के बेलवार गांव के मतदाता ने सड़क नही तो वोट नही के नारों के साथ किया वोट बहिष्कार, प्राथमिक विद्यालय बेलवार स्थित बूथ संख्या 116 का मामला. वोट बहिष्कार के सूचना पर पहुंचे अधिकारी.
  • मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के जीरोल गांव में बूथ संख्या 216 पर 95 साल के बुजुर्ग लाठी के सहारे मतदान करने पहुंचे.
  • मधुबनी में डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी सुशील कुमार ने बूथ संख्या 52 पर डाला वोट. लोगों से की वोटिंग की अपील.
  • मधुबनी में पंडौल के बूथ नंबर 280 पर बुजुर्ग मतदाता ने डाला वोट. व्हीलचेयर से आए थे मतदान करने. अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने की मदद.

सारण लोकसभा: सारण लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आते हैं. मढ़ौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा और सोनपुर विधानसभा क्षेत्र. यहां पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. सारण लोकसभा क्षेत्र की कुल मतदाताओं की संख्या 1795010 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 940771 है. महिला मतदाताओं की संख्या 854230 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 9 है. 1776 पोलिंग स्टेशन पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

हाजीपुर लोकसभा: हाजीपुर लोकसभा (सुरक्षित) क्षेत्र में 6 विधानसभा आता है. हाजीपुर, लालगंज, महुआ, राजा पाकर, राघोपुर, महनार विधानसभा क्षेत्र. हाजीपुर लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1967094 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1031979 है. महिला मतदाताओं की संख्या 935044 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 71 है. 1920 पोलिंग स्टेशन पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

सीतामढ़ी लोकसभा: सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आते हैं. बथनाहा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी एवं रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र आता है. जहां पर सुबह 7 से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में 1947996 कुल मतदाताओं की संख्या है, जिसमे पुरुषों की संख्या 1027976 है. महिलाओं की संख्या 919945 है. ट्रांसजेंडर की आबादी 75 है. 1932 पोलिंग स्टेशन पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

मधुबनी लोकसभा: मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. हरलाखी, बेनीपट्टी, विस्फी, मधुबनी, केवटी और जाले विधानसभा क्षेत्र. जहां पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1934980 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1014411 है. महिला मतदाताओं की संख्या 920478 है. ट्रांसजेंडर की की संख्या 91 है. 1939 पोलिंग स्टेशन पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

मुजफ्फरपुर लोकसभा: मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा आता है. गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा , कुढ़नी एवं मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र. यहां पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1866106 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 984490 है. महिला मतदाताओं की संख्या 881562 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 54 है. 1869 पोलिंग स्टेशन पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

मैदान में 80 प्रत्याशी:पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर जिसमें सीतामढ़ी मधुबनी मुजफ्फरपुर सारण हाजीपुर है. पांचवें चरण में कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं. जिसमें 74 पुरुष और 6 महिला प्रत्याशी है.

मतदाताओं का डिटेल: पांचवें चरण के मतदाताओं में 85 वर्ष से ऊपर और 100 वर्ष से ऊपर के भी मतदाता की संख्या अच्छी खासी है. PWD मतदाताओं की संख्या 82975 है. 85 वर्ष से ऊपर मतदाताओं की संख्या 86702 है. ओवर ऐज वोटर की संख्या 10 है. 100 वर्ष से ऊपर वोटरों की संख्या 3020 है. सर्विस वोटर की संख्या 18378 है. 18 से 19 वर्ष के वोटरों की संख्या 126154 है. 20 से 29 वर्ष के वोटरों की संख्या 19 लाख 87 हजार 622 है.

निर्वाचन आयोग की तैयारी:निर्वाचन आयोग ने चौथे चरण के चुनाव के लिए वहां के जिला प्रशासन को विशेष निर्देश दिया है. गर्मी को देखते हुए निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार छायादार जगह पर शेड की व्यवस्था हो. जिन मतदान केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था नहीं है. वहां समियाना लगाया जाए ताकि मतदाताओं को किसी तरीके की परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें:

ADR report: जानिये, पांचवें चरण के चुनाव में कितने प्रत्याशी हैं करोड़पति और कितने दागी - lok sabha election 2024

एनडीए या महागठबंधन, कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानिए सारण लोकसभा सीट का समीकरण - lok sabha election 2024

क्या खानदान की विरासत बचा पाएंगे रामविलास के 'चिराग', RJD के शिवचंद्र राम से होगा मुकाबला, जानिए हाजीपुर का पूरा समीकरण - lok sabha election 2024

क्या बीजेपी का विजय रथ रोक पाएंगे फातमी, जानिए मधुबनी लोकसभा सीट का इतिहास और सियासी समीकरण - MADHUBANI LOK SABHA SEAT

क्या NDA का गढ़ को भेद पाएंगे महागठबंधन के 'अर्जुन'? जानिए सीतामढ़ी लोकसभा सीट का पूरा समीकरण - SITAMARHI LOK SABHA SEAT

मुजफ्फरपुर को बाहरी उम्मीदवार पसंद, मुंबई के जॉर्ज को बनाया था पांच बार सांसद, गुजरात के अशोक मेहता को मिला एक बार ताज - lok sabha election 2024

Last Updated : May 20, 2024, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details