दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऊंट कर रहा बाइक की सवारी, विश्वास ना हो तो देख लें वीडियो, उड़ जाएंगे होश - MEN CARRY CAMEL ON MOTORCYCLE

सोशल मीडिया पर कुछ अजीबोगरीब चीजें देखने और जानने का मौका मिलता है. नेट यूजर इसपर तरह-तरह के कमेंट करते हैं.

Viral video 2 men carry camel on motorcycle internet users baffled
ऊंट (SOCIAL MEDIA X)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2024, 1:27 PM IST

हैदराबाद:सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. इस वीडियों में एक ऊंट को बांधकर मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो पर नेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहें है. 'ईटीवी भारत' इस वीडियो की प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है. कई नेट यूजर इसे पशु क्रूरता करार दे रहे हैं.

मोटरसाइकिल पर ऊंट को ले जाते हुए दिखाने वाले एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. इससे दर्शक हैरान और आक्रोशित भी हैं. सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की गई इस क्लिप में दो लोग व्यस्त सड़क पर अपनी बाइक पर एक ऊंट को लादकर ले जाते हुए दिख रहे हैं.

ऊंट को रेगिस्तान का राजा कहा जाता है. इसके साथ किसी भी तरह की क्रुरता देखना लोगों को पसंद नहीं है. जबकि वायरल वीडियों में दो लोग इस बेजुबान जानवर के साथ अत्यंत निर्ममता से पेश आए. केवल ट्रांसपोर्ट का खर्च बचाने के लिए उसके साथ इस तरह का बुरा बर्ताव किया गया. ऐसा भी नहीं है कि ऊंट चल नहीं सकता है. इसे चलाकर ले जाया जा सकता था. बेजुबान जानवर के साथ हो रही इस हरकत के बारे में कुछ लोग स्तब्ध है.

वीडियो में क्या है?

वीडियो में दो आदमी एक ऊंट को बाइक पर ले जाते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, जिस तरह का बैकग्राउंड है उससे ऐसा लगता है कि ये भारत का नहीं हो सकता है. इस क्लिप के आसपास लगे फ्लेक्स बोर्ड पर उर्दू या अरबी भाषा लिखी हुई है.

लोगों ने ऊंट के दोनों पैरों को रस्सी से बांध दिया है. आपको बता दें कि ऊंट का वजन 100 किलो से भी ज्यादा होता है. ऐसे में उसे इस तरह बाइक पर ले जाना न सिर्फ उस बेजुबान जानवर के लिए खतरनाक है, बल्कि बाइक चलाने वाले और ऊंट को पकड़कर पीछे बैठे व्यक्ति के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है.

वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,'मैंने कॉमेडी में सुना था..कि ऊंट को इंडिगो में बैठना बहुत मुश्किल है परंतु इस बंदे ने तो गाड़ी पर बिठा दिया..! हे प्रभु क्या-क्या देखना पड़ रहा है पर मैं तो अंधा हूं अच्छा हुआ..

ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे तेज स्पीड से भागता है यह सांप, देखकर जानवर पकड़ लेते हैं दूसरा रास्ता - south africa black mamba

ABOUT THE AUTHOR

...view details