बहराइच:हरदी के महसी महराजगंज में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया. डीजे को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि पथराव और फिर फायरिंग होने लगी. इसमें मूर्ति विसर्जन में शामिल रेहुवा निवासी एक युवक को गोली लग गई. बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई. कई लोग घायल भी हुए हैं. इधर, बवाल बढ़ते देख कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी भी मौके पर भेजी गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया.
बहराइच में बवाल. (Photo credit: ETV Bharat) विवाद दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान हुआ. बताते हैं कि इस दौरान एक युवक राम गोपाल मिश्रा (22) को गोली मार दी गई. उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. इस विवाद के बाद शहर के घंटाघर पर भी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा को रोक दी गई. जानकारी के मुताबिक दूसरे समुदाय के लोगों ने डीजे बंद करने को कहा था, जिसके बाद विवाद हुआ. मौके पर पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात है. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अफसर भी पहुंचे.
युवक की हत्या के विरोध में जाम: इधर युवक की हत्या के विरोध में बहराइच-सीतापुर हाईवे पर लोगों ने जाम लगा दिया. हिंसक झड़प में रेहुआ मंसूर निवासी 30 वर्षीय राजन को भी गोली लगी है. जबकि तिवारी पुरवा निवासी 22 वर्षीय सुधाकर तिवारी, सिपहिया प्यूली निवासी दिव्यांग 42 वर्षीय सत्यवान, 52 वर्षीय अखिलेश बाजपेई आदि घायल हो गए हैं. प्रसाशन ने विसर्जन के लिए जा रही सभी प्रतिमाएं रोक दी हैं. दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज में घायल युवक की मौत के बाद तनाव फैल गया. मेडिकल कॉलेज में पुलिस के खिलाफ नारे लगने लगे. फिलहाल पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है.
डीजीपी ने बहराइच पुलिस अधीक्षक से की बात: उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशान्त कुमार ने घटना को लेकर एसपी बहराइच से बात की. साथ ही पूरी घटना की जानकारी ली. इलाके में जल्द से जल्द शांति व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए. बहराइच के आस-पास जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया. पूरे प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों को फुट मार्च कर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये. डीजीपी मुख्यालय और जिले स्तर पर सोशल मीडिया में भी पुलिस ने नजर बना रखी है. किसी भी अफवाह का खण्डन करने के साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने निर्देश डीजीपी ने दिये हैं.
लापरवाह अफसरों पर होगा एक्शन: सीएम योगी
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. उपद्रवियों की पहचान कर कठोरतम कार्रवाई करें. प्रतिमा विसर्जन जारी रहे. धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराएं. सभी को सुरक्षा की गारंटी दें. प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहें. जिनकी लापरवाही से घटी घटना, उन्हें भी करें चिन्हित, होगी कार्रवाई.
कई थानों की पुलिस के साथ पीएससी पहुंची:कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएससी के जवान पहुंचे. शहर में मूर्तियों का विसर्जन रोक दिया गया. मेडिकल कॉलेज के सामने शव रखकर मृतक के परिजनों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके अलावा फखरपुर, राम गांव, कैसरगंज क्षेत्र की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन रोक दिया गया. वारदात के बाद से मेडिकल कॉलेज के सामने परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया. सड़क पर शव को रखकर लोगों ने आवागमन बाधित कर दिया. पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. मेडिकल कॉलेज के बाहर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह भी पहुंचे. उन्होंने और डीएम मोनिका रानी ने परिजनों को समझाने की कोशिश की.
ये भी पढें-पुलिस की दबिश में दलित युवक की मौत; मायावती के ट्वीट से गर्माई सियासत, 4 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा