बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार के सारण में चुनाव बाद बवाल, गोलीबारी में एक की मौत, 2 दिन के लिए इंटरनेट बंद - Firing In Chapra - FIRING IN CHAPRA

Violence After Elections In Saran: बिहार के सारण में मतदान के बाद हिंसा की घटना सामने आई है. दो पक्षों में फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है. जिसमें एक की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया है. वहीं दो दिनों के लिए इटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.

post election violence in Saran
छपरा में गोलीबारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 10:07 AM IST

Updated : May 21, 2024, 1:11 PM IST

छपरा में युवक की मौत के बाद लोग आक्रोशित (ETV Bharat)

छपरा:लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बाद सारण में हिंसक झड़प हुई है. मंगलवार को दो पक्षों में बवाल बढ़ने के बाद गोलीबारी हुई है. घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं. फिलहाल आरोपी बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार को वोटिंग खत्म होने के बाद ही विवाद शुरू हो गया था. मामला छपरा के भिखारी ठाकुर चौक का है.

सारण में चुनाव के बाद हिंसा:मृत युवक का नाम चंदन यादव है, जबकि इस गोलीबारी में दो अन्य व्यक्ति मनोज यादव और गुड्डू यादव भी बुरी तरह से घायल हैं. परिजनों का आरोप है कि यह लड़का अपने काम से जा रहा था, तभी गोलीबारी की घटना हुई और उसे गोली मार दी. जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना पाकर मढ़ौरा के आरजेडी विधायक जितेंद्र राय भी छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.

"घटना बेहद ही निंदनीय है. हमलोग बहुत दुखी हैं. कल वहां पर जो घटना हुई है और उसके बाद आज गोलीबारी हुई है, उससे साफ स्पष्ट है कि चुनाव के कारण ही हुआ है. जो वीडियो वायरल हो रहा है, उससे भी सब कुछ स्पष्ट है."- जितेंद्र राय, आरजेडी विधायक, मढ़ौरा

सारण में चुनाव के बाद हिंसा (ETV Bharat)

परिजनों ने बीजेपी नेता पर लगाया आरोप:युवक की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. छपरा सदर अस्पताल के बाद लोगों ने बीजेपी नेता रमाकांत सोलंकी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप है कि बीजेपी नेताओं के भड़काने के कारण ही विवाद बढ़ा है.

गोलीबारी के बाद छपरा में तनाव:इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. जिस वजह से बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. एसपी गौरव मंगला ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कल बीजेपी और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था. उसी को लेकर आज सुबह गोलीबारी हुई है. तीन लोगों को गोली लगी है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जांच के बाद जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

"कल चुनाव के बाद विवाद हुआ था. उसी की प्रतिक्रिया में आज तीन लोगों को गोली मार दी गई. एक युवक की मौत हुई है. छपरा में 2 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. आरोपी बीजेपी नेता रमाकांत सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है."- डॉ गौरव मंगला, एसपी, सारण

क्या है मामला?:दरअसल, सोमवार को मतदान के दौरान शाम के वक्त आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य भिखारी ठाकुर चौक स्थित मतदान केंद्र संख्या 118 पर पहुंची थीं. जहां लोगों से उनकी बहस हो गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोहिणी वहां मतदाताओं के साथ गलत बर्ताव कर रहीं थीं. हालांकि मौके को भांकर रोहिणी वहां से निकल गईं थीं. उसके बाद दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया.

सारण में रूडी बनाम रोहिणी: सारण लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी कैंडिडेट रोहिणी आचार्य के बीच मुकाबला है. रूडी 2014 और 2019 से चुनाव जीत चुके हैं. वहीं रोहिणी आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी हैं. वह सिंगापुर में रहती हैं. उन्होंने ही पिता लालू की अपनी किडनी डोनेट किया है.

ये भी पढ़ें:

छपरा में मतदान के दौरान बवाल, 5 बूथों के बाहर मारपीट और पथराव, दो गिरफ्तार - VOTING IN SARAN

आप चले जाइए, 'बूथ नहीं छपाएगा', देखिए क्या हुआ जब रोहिणी आचार्य पहुंची मतदान केंद्र - Uproar In Chapra

छपरा में बूथ कैप्चरिंग का आरोप, BJP प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने चुनाव आयोग से की शिकायत - CHAPRA BOOTH CAPTURING

रोहिणी आचार्य और राजीव प्रताप रूडी की किस्मत EVM में कैद, शाम 6 बजे तक हुए 54.5% चुनाव - VOTING IN SARAN

खतरे में रोहिणी आचार्या की उम्मीदवारी! हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर, गलत जानकारी देने का आरोप - RoHINI ACHARYA NOMINATION

Last Updated : May 21, 2024, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details