छपरा:लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बाद सारण में हिंसक झड़प हुई है. मंगलवार को दो पक्षों में बवाल बढ़ने के बाद गोलीबारी हुई है. घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं. फिलहाल आरोपी बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार को वोटिंग खत्म होने के बाद ही विवाद शुरू हो गया था. मामला छपरा के भिखारी ठाकुर चौक का है.
सारण में चुनाव के बाद हिंसा:मृत युवक का नाम चंदन यादव है, जबकि इस गोलीबारी में दो अन्य व्यक्ति मनोज यादव और गुड्डू यादव भी बुरी तरह से घायल हैं. परिजनों का आरोप है कि यह लड़का अपने काम से जा रहा था, तभी गोलीबारी की घटना हुई और उसे गोली मार दी. जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना पाकर मढ़ौरा के आरजेडी विधायक जितेंद्र राय भी छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.
"घटना बेहद ही निंदनीय है. हमलोग बहुत दुखी हैं. कल वहां पर जो घटना हुई है और उसके बाद आज गोलीबारी हुई है, उससे साफ स्पष्ट है कि चुनाव के कारण ही हुआ है. जो वीडियो वायरल हो रहा है, उससे भी सब कुछ स्पष्ट है."- जितेंद्र राय, आरजेडी विधायक, मढ़ौरा
परिजनों ने बीजेपी नेता पर लगाया आरोप:युवक की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. छपरा सदर अस्पताल के बाद लोगों ने बीजेपी नेता रमाकांत सोलंकी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप है कि बीजेपी नेताओं के भड़काने के कारण ही विवाद बढ़ा है.
गोलीबारी के बाद छपरा में तनाव:इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. जिस वजह से बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. एसपी गौरव मंगला ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कल बीजेपी और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था. उसी को लेकर आज सुबह गोलीबारी हुई है. तीन लोगों को गोली लगी है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जांच के बाद जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
"कल चुनाव के बाद विवाद हुआ था. उसी की प्रतिक्रिया में आज तीन लोगों को गोली मार दी गई. एक युवक की मौत हुई है. छपरा में 2 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. आरोपी बीजेपी नेता रमाकांत सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है."- डॉ गौरव मंगला, एसपी, सारण
क्या है मामला?:दरअसल, सोमवार को मतदान के दौरान शाम के वक्त आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य भिखारी ठाकुर चौक स्थित मतदान केंद्र संख्या 118 पर पहुंची थीं. जहां लोगों से उनकी बहस हो गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोहिणी वहां मतदाताओं के साथ गलत बर्ताव कर रहीं थीं. हालांकि मौके को भांकर रोहिणी वहां से निकल गईं थीं. उसके बाद दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया.