नई दिल्ली:भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक से वापस लौटने के बाद एक बार फिर से भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब उन्होंने बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने वाली महिला पहलवानों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को हटाने का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से इन गवाहों की सुरक्षा हटाने का दावा कर विनेश ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.
विनेश फोगाट ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस, दिल्ली महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग को टैग किया है. हालांकि, इस पर दिल्ली पुलिस की ओर से महिला पहलवान को जवाब दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसी भी गवाह महिला पहलवान की सुरक्षा को हटाने संबंधी आदेश नहीं दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से महिला पहलवानों को सुरक्षा दी गई है.
दिल्ली पुलिस का जवाबःदिल्ली पुलिस के नई दिल्ली जिला डीसीपी के आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट से इस मामले पर देर रात में दो अलग-अलग पोस्ट शेयर किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि पहलवानों को दी गई सुरक्षा वापस नहीं ली गई है लेकिन यह निर्णय लिया गया कि हरियाणा पुलिस से भविष्य में यह जिम्मेदारी संभालने का आग्रह किया जाए, क्योंकि सिक्युरिटी हासिल करने वाले लोग अक्सर वहीं रहते हैं. पीएसओ की जिम्मेदारी संभाल रहे सुरक्षाकर्मियों ने इस निर्णय को गलत समझ लिया और रिपोर्ट करने में देरी की. पुलिस का कहना है कि स्थिति को सुधार लिया गया है और सुरक्षा घेरा जारी है.