विदिशा में भीषण हादसा, अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, राजस्थान निवासी 4 लोगों की मौत - Vidisha Road Accident
विदिशा में अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कार में सवार 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. सभी कार सवार राजस्थान के झालावाड़ जिले के रहने वाले थे. घटना पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है.
विदिशा:मध्य प्रदेश के विदिशा में दर्दनाक हादसा हो गया. शुक्रवार देर रात लटेरी में सिरोंज नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले हैं. वह लोग बागेश्वर धाम के दर्शन करने आए थे. यहां से वापस राजस्थान लौटते समय अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.
सड़क हादसे में 4 की मौत (ETV Bharat)
टक्कर से चकनाचूर हुई कार जानकारी के मुताबिक, घटना विदिशा जिले के लटेरी में पेट्रोल पंप के पास घटित हुई. राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले श्रद्धालु बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे थे. उनकी कार सिरोंज की तरफ से आ रही थी. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. पुलिस को घायलों और शवों को कार से निकालने में काफी मशक्कत करना पड़ा.
सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा एसडीओपी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि, ''एक कार में सवार झालावाड़ के 10 श्रद्धालु जिनमें 3 पुरुष और 7 महिलाएं थीं. वह दर्शन कर लौटकर राजस्थान झालावाड़ जा रहे थे. लटेरी में पेट्रोल पंप के पास किसी वाहन ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है. 6 लोग घायल हैं, जिनका लटेरी शासकीय राजीव गांधी अस्पताल में इलाज जारी है. हमें शनिवार की सुबह 4:10 बजे कॉल पर दुर्घटना की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.''
घटना पर मोहन यादव ने जताया दुख घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''विदिशा जिला अंतर्गत लटेरी ब्लॉक में बागेश्वर धाम से लौटते समय राजस्थान के झालावाड़ जिले के निवासी 4 लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. गंभीर घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है. मैं बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. मध्यप्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है. पात्रता के अनुसार परिजनों को राज्य शासन द्वारा सहायता राशि दी जाएगी.