उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

नीब करौरी के कैंची धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बोले- बाबा के दर्शन कर अभिभूत हूं, संस्कृति पर कही बड़ी बात - Vice President Kainchi Dham - VICE PRESIDENT KAINCHI DHAM

Vice President Jagdeep Dhankhar visited Kainchi Dham भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज कैंची धाम पहुंचे. उन्होंने बाबा नीब करौरी के दर्शन किए. उपराष्ट्रपति ने कहा कि वो बाबा के दर्शन करके अभिभूत महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज विश्व जिन समस्याओं से जूझ रहा है, उनका समाधान भारतीय सांस्कृति विरासत में है.

Vice President Kainchi Dham
कैंची धाम में उपराष्ट्रपति (Photo- ETV Bharat PIB)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 30, 2024, 11:53 AM IST

Updated : May 30, 2024, 1:59 PM IST

कैंची धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Video- ETV Bharat)

नैनीताल: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज नैनीताल स्थित बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बेटा भी मौजूद रहे. बाबा के धाम पहुंचने के बाद उपराष्ट्रपति ने बाबा नीब करौरी महाराज की तपस्या स्थली पर बैठकर पूजा अर्चना की.

कैंची धाम में तस्वीर खिंचवाते उपराष्ट्रपति (Photo- PIB)
नीब करौरी बाबा की समाधि को नमन करते उपराष्ट्रपति (Photo- PIB)

कैंची धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति: इस दौरान मंदिर समिति के लोगों ने बाबा के जीवन के बारे में उपराष्ट्रपति को बताया. साथ ही उनके द्वारा किए गए चमत्कारों और विगत वर्षों में हुए क्षेत्र में विकास और बाबा के प्रति आस्था की जानकारी दी. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि में बाबा के दर्शन करके अभिभूत हैं. ऐसे स्थानों पर दिल, दिमाग और आत्मा को शांति मिलती है. ऐसे स्थान पर आकर व्यक्ति का अपनी आत्मा से परिचय होता है. दिल, दिमाग और आत्मा में समीकरण बनने के बाद व्यक्ति खुद की पहचान कर पाता है.

नीब करौरी बाबा को प्रणाम करते उपराष्ट्रपति (Photo- PIB)
नीब करौरी बाबा की तस्वीर के साथ उपराष्ट्रपति (Photo- PIB)

भारतीय संस्कृति हर समस्या का जवाब: उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत संस्कृति और आध्यात्म से जुड़ा हुआ देश है. जी 20 समिट में विश्व के देशों ने भारत की सांस्कृतिक विरासत और क्षमताओं को जाना है. विश्व आज जिन समस्याओं से जूझ रहा है, भारत की सांस्कृतिक विरासत उन समस्याओं से पार पाने में कारगर साबित हो रही है. उन्होंने भारत को महापुरुषों की भूमि बताया.

कैंची धाम में ध्यान-मनन (Photo- PIB)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को लेकर ऐसी रही तैयारियां. (ETV Bharat)

उपराष्ट्रपति ने कहा कि हाल ही के काल खंड में आध्यात्मिक स्थलों के रखरखाव को लेकर सराहनीय कार्य हो रहे हैं, जिससे राष्ट्र समर्पण की भावना में बढ़ोत्तरी हो रही है. भारत की संस्कृति दुनिया में बेमिसाल है. पांच हजार वर्ष पुरानी संस्कृति विश्व का कोई देश नहीं रखता. कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति पंतनगर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के लिए चले गए.

हल्द्वानी में राज्यपाल ने किया उपराष्ट्रपति का स्वागत: इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को एक दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत हल्द्वानी कैंट स्थित हेलीपैड पहुंचे. हेलीपैड पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने उनका स्वागत एवं अभिवादन किया. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, एडीजी अमित सिन्हा, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उपराष्ट्रपति का स्वागत किया. इसके उपरांत उपराष्ट्रपति का काफिला कैंची धाम के लिए रवाना हो गया.

पंतनगर पहुंचे उपराष्ट्रपति: कैंची धाम के दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग से हल्द्वानी पहुंचे. हल्द्वानी हेलीपैड से वाइस प्रेसिडेंट पंतनगर रवाना हुए. यहां से वो गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर में नेशनल एग्रीकल्चर हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. यहां उपराष्ट्रपति वैज्ञानिकों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद उपराष्ट्रपति अपने सरकारी विमान से दिल्ली वापस लौट जाएंगे.
ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति का कैंची धाम दौरा, 15 लाख भक्त कर चुके हैं दर्शन, भारी भीड़ में भी गजब का यात्रा मैनेजमेंट

Last Updated : May 30, 2024, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details