लखनऊ: Arvind Kejriwal Lucknow Visit:दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था. जिसके बाद पार्टी ने सफाई देते हुए कहा था कि उन पर जल्दी कार्रवाई की जाएगी.
इसी बीच लखनऊ में इंडी गठबंधन के समर्थन में प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए बुधवार देर रात लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल के साथ विभव कुमार को भी देखा गया. जिसको लेकर एक बार फिर से उनको लेकर राजनीति गर्म हो गई है.
हालांकि पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की ओर से इस संदर्भ में शुक्रवार को कहा गया कि उनको लेकर पार्टी अपना आधिकारिक पक्ष पहले ही सामने रख चुकी है. संजय सिंह ने कहा, पहले स्वाति मालीवाल पर भाजपा ने क्या किया यह बताएं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के लखनऊ आने पर उनके पीए विभव कुमार को लेकर उपजे विवाद के बाद आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह सामने आए हैं. इस पूरे मुद्दे को लेकर अपनी बात रखी.
समाजवादी पार्टी कार्यालय में इंडी गठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस के बाद विभव कुमार को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पक संजय सिंह ने कहा कि स्वाति मालीवाल जब दिल्ली में महिला पहलवानों के मुद्दे को लेकर आंदोलन स्थल पर पहुंची थी.
पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए जब स्वाति मालीवाल समर्थन दे रही थीं, तब उनके साथ जिस तरह से अभद्रता की गई, उसको लेकर भाजपा ने क्या कार्रवाई की, पहले वह इस पर जवाब दे. संजय सिंह ने साफ तौर पर कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को लेकर पार्टी अपना स्पष्टीकरण पहले ही दे चुकी है. उन्होंने कहा कि मणिपुर के मामले पर प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं.
ये भी पढ़ेंःअरविंद केजरीवाल बोले, अमित शाह को PM बनाना चाहते हैं मोदी, 75 साल से बीजेपी का आरक्षण विरोधी इतिहास