झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल से महाकुंभ जा रहा वाहन धनबाद में दुर्घटनाग्रस्त, छह की मौत - ACCIDENT IN DHANBAD

पश्चिम बंगाल से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरा वाहन धनबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई.

Dhanbad Road accident
हादसे के बाद कार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 22, 2025, 12:23 PM IST

धनबाद:पश्चिम बंगाल से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की वाहन धनबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. यह हादसा धनबाद के जीटी रोड पर राजगंज के दलुडीह के पास हुआ. सभी पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के हुगली के रहने वाले हैं.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को महाकुंभ जाने के लिए सभी लोग स्कॉर्पियो से घर से निकले थे. इसी बीच करीब रात डेढ़ बजे एनएच 19 पर राजगंज थाना क्षेत्र के दलुडीह के पास स्कॉर्पियो खड़ी ट्रक से टकरा गई. जिसमें स्कॉर्पियो चकनाचूर हो गई. वहीं, पीछे से आ रही एक कार ने भी स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी.

घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्कॉर्पियो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें एक स्कॉर्पियो का चालक भी था. वहीं, मरने वाले अन्य तीन लोग सभी एक ही परिवार के थे. मृतकों के नाम हैं शेख राजन, पियाली साहा, सेमोली साहा और पनोवा साहा. सेमोली साहा और पनोवा साहा दोनों पति पत्नी हैं. शेख राजन चालक थे. सभी हुबली जिले के रहने वाले थे.

इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत

घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेजा गया है. 35 वर्षीय नीता साहा, 8 वर्षीय सायन साहा और 38 वर्षीय राहुल कुमार का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. सभी की हालत खतरे से बाहर है. वहीं 5 वर्षीय अनिशा साहा, 6 वर्षीय अंगमुनि साहा, 15 वर्षीय पग्लू साहा और 18 वर्षीय विश्वरूप साहा को गंभीर हालत को देखते हुए शहर के जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान 5 वर्षीय अनिशा साहा और 6 वर्षीय अंगमुनि साहा की भी मौत हो गई.

घायल नीता साहा ने बताया कि वह अपने देवर विश्वरूप साहा और भाभी पायल साहा और उनके बच्चों के साथ कुंभ स्नान के लिए जा रही थी. इस दौरान यह हादसा हो गया. घायल राहुल कुमार राय ने बताया कि वे सभी नीता साहा के घर के बगल वाले घर में रहते हैं. वह भी उनके साथ कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे. राहुल के सिर में चोट आई है.

यह भी पढ़ें:

एसएसबी जवानों की बस और बाइक में टक्कर, युवक-युवती की दर्दनाक मौत

गिरिडीह हादसा: स्कार्पियो की रफ्तार और टक्कर की कहानी सुनकर कांप उठती है रूह

धनबाद में तेज रफ्तार का कहर, महिला की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details