दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नामी स्कूल के छात्र की संदिग्ध मौत में नया मोड़, पुलिस ने माना बच्चों में हुई थी हाथापाई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार - VASANT VIHAR SCHOOL STUDENT DEATH

-डीसीपी साउथ वेस्ट सुरेंद्र चौधरी का बयान -बच्चों में हुई थी हाथापाई -सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच का दावा

वसंत विहार छात्र मौत मामला
वसंत विहार छात्र मौत मामला (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 4, 2024, 7:39 AM IST

नई दिल्ली:मंगलवार को वसंत इलाके के एक नामी स्कूल के छात्र की संदिग्ध मौत हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने आज इस मामले में जानकारी दी है. डीसीपी साउथ वेस्ट सुरेंद्र चौधरी ने बताया, "बच्चा चिन्मय मिशन स्कूल की छठी क्लास में पढ़ता था. पहले उसे होली एंजेल्स अस्पताल ले जाया गया, फिर फोर्टिस ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन रिपोर्ट अभी नहीं आई है. हमने बीएनएस की धारा 105 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी...शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चों के बीच हुई हाथापाई में बच्चा गिर गया. उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.

बता दें वसंत विहार इलाके में छठी क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. घटना मंगलवार सुबह लगभग 10:15 बजे की है, जब वसंत कुंज के अस्पताल से दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया कि बच्चे की मौत हो चुकी है. पुलिस के अनुसार, छात्र के मुंह से अचानक झाग निकलने लगा, जिसके बाद उसे स्कूल प्रशासन द्वारा नीजि अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

इस घटना के बाद छात्र के परिजनों ने स्कूल गेट के सामने जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि स्कूल में दो बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके कारण उनके बेटे की मौत हुई है. परिवार वालों का कहना है कि जब स्कूल में दो बच्चों का झगड़ा हुआ तो उस समय बच्चों के शिक्षक कहां था. जब घटना हुई तब इन्हें सूचित क्यों नहीं किया गया. बिना परिजनों को बताए छात्र को अस्पताल ले जाया गया और जब अस्पताल ने छात्र को मृत घोषित कर दिया तब इन्हें स्कूल ने सूचना दी.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के वसंत विहार के स्कूल में छठी क्लास के छात्र की संदिग्ध मौत, परिजन ने लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details