नई दिल्ली:मंगलवार को वसंत इलाके के एक नामी स्कूल के छात्र की संदिग्ध मौत हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने आज इस मामले में जानकारी दी है. डीसीपी साउथ वेस्ट सुरेंद्र चौधरी ने बताया, "बच्चा चिन्मय मिशन स्कूल की छठी क्लास में पढ़ता था. पहले उसे होली एंजेल्स अस्पताल ले जाया गया, फिर फोर्टिस ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन रिपोर्ट अभी नहीं आई है. हमने बीएनएस की धारा 105 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी...शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चों के बीच हुई हाथापाई में बच्चा गिर गया. उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.
बता दें वसंत विहार इलाके में छठी क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. घटना मंगलवार सुबह लगभग 10:15 बजे की है, जब वसंत कुंज के अस्पताल से दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया कि बच्चे की मौत हो चुकी है. पुलिस के अनुसार, छात्र के मुंह से अचानक झाग निकलने लगा, जिसके बाद उसे स्कूल प्रशासन द्वारा नीजि अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.