वाराणसी :ज्ञानवापी मामले को लेकर कमीशन कार्रवाई के दौरान परिसर में कथित शिवलिंग मिला था. इस लेकर 23 मई को सुनवाई होगी. यह सुनवाई आदिविशेश्वर की पूजा पाठ, राग भोग के लिए दाखिल अर्जेंट वाद पर की जाएगी. इसे चुनौती देते हुए मस्जिद की देखरेख करने वाली समिति अंजुमन इंतजामिया ने पिछले दिनों पूरे प्रकरण के पोषणीय न होने का एप्लीकेशन दिया था. इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. अब आज इस मामले में आगे दोनों पक्ष अपनी बातें रखेंगे.
वादी शैलेंद्र योगी की तरफ से एप्लीकेशन देकर आदि विशेश्वर का पूजा-पाठ तत्काल शुरू की जाने की अपील की गई है. शैलेंद्र योगी ने वाद मित्र बनकर इस मुकदमे में आगे बढ़ाने की अपील भी की है. इसका विरोध मसाजिद कमेटी ने किया था. वादी के अधिवक्ता डॉ. एसके द्विवेदी ने कमेटी की दलील का भी विरोध किया है. अदालत में पिछली तारीख के दौरान मस्जिद कमेटी की दलील थी कि इस वाद विशेष से पूजा स्थल अधिनियम बाधित होता है. इसके बाद यह वक्फ बोर्ड की संपत्ति होने की वजह से यहां पूजा-पाठ का अधिकार नहीं मिल सकता. इस एप्लीकेशन को कोर्ट ने पिछले दिनों खारिज कर दिया था.