वाराणसी :बॉक्सिंग की दिग्गज खिलाड़ी रहीं मैरी कॉम ने रविवार को निजी बैंक की ओर से आयोजित मैराथन को हरी झंडी दिखाई. शुरुआत संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से सुबह 5 बजे हुई. काफी संख्या में धावकों ने इसमें हिस्सा लिया. पूर्व खिलाड़ी ने लोगों का हौसला बढ़ाया. मैराथन में मैरी कॉम ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने अच्छे फिटनेस को लेकर लोगों को प्रेरित किया. इस दौरान वाराणसी के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. इस आयोजन के जरिए स्वच्छ काशी-हरित काशी का संदेश दिया गया. मैरी कॉम ने विजेताओं को सम्मानित भी किया.
रविवार की तड़के मैराथन में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. पूर्व खिलाड़ी के हरी झंडी दिखाते ही लोग दौड़ पड़े. इस मैराथन को 4 भागों में बांटा गया था. इसमें 2 किमी, 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी की कैटेगरी रखी गई थी. कई लोगों ने पैराएथलीटों की 2 किमी वाले ग्रुप में व्हीलचेयर के साथ हिस्सा लिया. टॉप-3 में जगह बनाने वाले 12 एथलीट को इनाम दिया गया. अन्य कैटेगरी के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया.
निजी बैंक की ओर से आयोजित इस मैराथन में हिस्सा लेने पहुंचीं पूर्व मुक्केबाज काफी उत्साहित नजर आईं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बचपन से ही काशी के बारे में सुनती आई हूं. कभी यहां किसी कार्यक्रम के जरिए आने का मौका मिलेगा, ऐसा सोचा नहीं था. बनारस काफी खूबसूरत है. इस बार ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को प्रदर्शन पर कहा कि मुक्केबाजी में मेडल न मिलना उन्हें भी काफी निराश कर गया. ऐसा क्यों हुआ इसके बारे में उन्हें भी नहीं मालूम.