हैदराबाद: माना जाता है कि वंदे भारत हमेश समय पर आती है और समय पर जाती है, लेकिन साउथ सेंट्रल रेलवे इसकी टाइमिंग को लेकर संदेह पैदा कर रहा है, जहां अन्य ट्रेनों की तरह वंदे भारत को भी न जाने कब आएगी और कब रवाना होगी की सूची में डाल दिया गया है.
अगर एक बार ऐसा हो जाए तो हम समझ सकते हैं कि कोई तकनीकी खराबी हुई है. लेकिन, अगर अक्सर ऐसी दिक्कतें आए और वंदे भारत भी देरी से चले तो यह लोगों के लिए चिंताजनक हो सकता है.
5 घंटे देरी से चल रही ट्रेन
बता दें कि गुरुवार को जो ट्रेन सुबह 5.45 बजे विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद के लिए रवाना होनी थी, वह वहां से सुबह 8.45 बजे चली. उसे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2.15 बजे तक सिकंदराबाग पहुंचना था, लेकिन वह शाम 5.20 बजे यहां पहुंची. यही ट्रेन सिकंदराबाद से दोपहर तीन बजे शहर से रवाना होने वाली थी. हालांकि, यह गुरुवार रात 8 बजे रवाना हुई.
रेलवे भेजेगा देरी का मैसेज
इसको लेकर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वंदे भारत के सभी यात्रियों को ट्रेन प्रस्थान समय में बदलाव के बारे में एक संदेश भेजा जाएगा, जिससे यात्री ट्रेन में देरी का मैसेज देखने के वे अपने घर पर ही रुक सकें.
अधिकारी ने बताया कि कई यात्री शिकायत कर रहे हैं कि यात्रा में देरी होना का मैसेज नहीं मिलने के कारण स्टेशन पहुंच रहे हैं, जहां उन्हें 5 घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है. मामले की गंभीरता को देख अधिकारी बेहद प्रतिष्ठित मानी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन सेवाओं को लेकर सतर्क रहना चाहते हैं.
खराब खाने परोसने का लगाया आरोप
वंदे भारत के देरी से आने-जाने पर यात्रियों का कहना है कि अगर कोई शख्स जरूरी काम से जाने के लिए इस ट्रेन को चुनता है तो यह ट्रेन कब चलेगी और कब आएगी? इतना ही नहीं लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि ट्रेन में परोसा जाने वाला खाना खराब है. उनका कहना है कि अगर यही हाल रहा तो ट्रेन में यात्रा करने वालों की संख्या में कमी आएगी.
यह भी पढ़ें-अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी, एलजी मनोज सिन्हा ने भक्तों को पवित्र यात्रा के लिए आमंत्रित किया