बेंगलुरु:वाल्मीकि निगम घोटाला मामले में पूर्व मंत्री बी नागेंद्र को बेंगलुरु की विशेष प्रतिनिधि अदालत ने 3 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि, हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद नागेंद्र को आज (22 जुलाई) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने कोर्ट के समक्ष पेश किया. नागेंद्र के वकील श्याम सुंदर ने दलील दी कि नागेंद्र को ह्रदय संबंधी बीमारी है और उन्हें चिकित्सा सहायता की जरूरत है. न्यायाधीश ने कहा कि निश्चित रूप से न्यायिक हिरासत में चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी. साथ ही, वकील श्याम सुंदर ने अदालत से कहा कि वह नागेंद्र की जमानत के लिए आवेदन करेंगे.
पूर्व मंत्री को कोर्ट से नहीं मिल रही राहत
नागेंद्र को ईडी अधिकारियों ने 12 जुलाई को वाल्मीकि निगम मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद विशेष प्रतिनिधि अदालत ने नागेंद्र को 18 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया. बाद में ईडी अधिकारियों के अनुरोध पर हिरासत अवधि 22 जुलाई तक बढ़ा दी गई. ईडी अधिकारियों ने मामले में न्यायिक हिरासत में बंद आरोपी सत्यनारायण वर्मा की हिरासत के लिए भी याचिका दायर की है.
बता दें कि, मामले में 12 जुलाई को सुबह-सुबह ईडी के अधिकारियों ने नागेंद्र के डॉलर्स कॉलोनी स्थित आवास पर पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार कर किया था. प्रवर्तन निदेशालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई थी कि निगम के खाते से अवैध रूप से स्थानांतरित किए गए करोड़ों रुपये का इस्तेमाल पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान शराब और कार खरीदने में किया गया था. आरोपों के प्रकाश में आने के बाद बी नागेंद्र ने 6 जून को अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.