बेंगलुरु : वैलेंटाइन डे के मौके पर भारत में गुलाब के शीर्ष उत्पादक कर्नाटक से देश के अलग-अलग शहरों से लेकर विदेशों तक करोड़ों रुपये के गुलाबों का निर्यात किया गया. बता दें, इस साल निर्यात की मात्रा पिछले साल की तुलना में बढ़ी है. तकरीबन 12,22,860 किलोग्राम वजन के लगभग 2.9 करोड़ गुलाब के फूल हवाई मार्ग से राज्य के बाहर और विदेशों में निर्यात किये गये हैं. इस वर्ष निर्यात मात्रा में 108 फीसदी की वृद्धि हुई है. लगभग, 2 करोड़ गुलाब के फूल विदेशी राज्यों में निर्यात किये गये हैं. यह पिछले वर्ष की तुलना में 148 प्रतिशत की वृद्धि है.
बता दें, सिलिकॉन सिटी से मलेशिया, सिंगापुर, कुवैत, मनीला (फिलीपींस) और शारजाह (यूएई) में गुलाब के फूल निर्यात किए जाते हैं. वहीं, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, गुवाहाटी और जयपुर समेत कई राज्यों में भी भेजा जाता है.
इंटरनेशनल फ्लावर ऑक्शन बैंगलोर के अनुसार, 2021-22 में भारत ने दुनिया के विभिन्न देशों में 23,597.17 मीट्रिक टन विभिन्न फूल उत्पादों का निर्यात किया था. इसकी कुल कीमत 771.41 करोड़ रुपये थी. उसी वर्ष, भारत में 2.1 मिलियन टन खुले फूलों और 0.8 मिलियन टन कटे फूलों का उत्पादन हुआ था. साउथ इंडिया फ्लावर ग्रोअर्स एसोसिएश के अध्यक्ष ने कहा, 'मुख्य रूप से बेंगलुरु, बेंगलुरु ग्रामीण, चिक्कबल्लापुर, रामनगर जिलों से गुणवत्तापूर्ण गुलाब बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय फूल नीलामी केंद्र में भेजे गए थे. बागवानी विभाग की मदद से, कई किसानों ने गुलाब की फसल के लिए सब्सिडी के आधार पर ग्रीनहाउस बनाए हैं और हर साल लाभ देख रहे हैं.
भारत सबसे बड़े गुलाब उत्पादक देशों में से एक है, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, असम और तेलंगाना में सबसे ज्यादा फूल उगते हैं.
ये भी पढ़ें-