देहरादून (उत्तराखंड):यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2023 के नतीजे घोषित किए हैं. जिसमें उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने UPSC में 178 वीं रैंक हासिल की है. कुहू गर्ग को ये सफलता पहले ही प्रयास में मिली है. साथ ही सिविल सेवा परीक्षा में हरिद्वार की रहने वाली अदिति तोमर ने भी 247वीं रैंक हासिल की है. संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2023 में चयनित सभी मेधावी प्रतियोगियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.
पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी हैं कुहू गर्ग:बता दें कि कुहू गर्ग उत्तराखंड की रहने वाली हैं. वह पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी हैं. कुहू गर्ग बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उनके नाम कई उपलब्धियां हैं. कुहू गर्ग उत्तराखंड की पहली एकमात्र शटलर हैं, जो वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं. कुहू ने देहरादून के सेंट जोसफ स्कूल से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने दिल्ली के एसआरसीसी कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. पूर्व डीजीपी अशोक कुमार (कुहू के पिता) ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं. अशोक कुमार 2020 से 2023 तक उत्तराखंड के डीजीपी रहे हैं.
6 साल तक टीम इंडिया के लिए खेली हैं कुहू:पूर्व डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कुहू 6 साल तक टीम इंडिया के लिए खेली है. इस दौरान उनके नाम 17 मेडल और कई खिताब हैं. उन्होंने कहा कि मुझे यह नहीं पता था कि मेरी बेटी अपने करियर से अलग भी कुछ कर सकती है और उसके मन में कुछ ऐसा विचार है. उन्होंने कहा कि जब उसको इंजरी हुई थी, तब उसने इस परीक्षा की तैयारी की और आज उसका रिजल्ट ये है कि वह आईपीएस के लिए चयनित हुई है. इसके अलावा कुहू के पिता अशोक कुमार ने कहा कि अब तक कोई भी वो खिलाड़ी नहीं है, जिसने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए, UPSC क्लियर किया हो. ऐसे में ओपन कैटेगरी में कुहू की यह बड़ी उपलब्धि है.