देहरादून:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों विदेशी दौरे पर हैं. इसी दौरान अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर बड़ा दिया है. जिसके बाद से ही राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया आई हैं. सीएम धामी ने राहुल गांधी के इस बयान को संविधान विरोधी बताया हैं.
राहुल गांधी के इस बयान पर मचा घमासान:दरअसल, राहुल गांधी ने अमेरिका में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता खत्म होगी. हालांकि, अभी ऐसी स्थिति नहीं हैं. राहुल गांधी के इस बयान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें जमकर घेरा.
कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर सीएम धामी का कटाक्ष:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक बार फिर से राहुल गांधी ने देश से आरक्षण समाप्त करने की बात कहकर कांग्रेस और इंडी गठबंधन (भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन) की संविधान विरोधी सोच को उजाकर कर दिया है.