देहरादून (उत्तराखंड): आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. वोट बैंक हथियाने के लिए राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग जारी है. दल एक-दूसरे की कमियों को जनता के सामने लाने का अथक प्रयास कर रहे हैं. मौजूदा समय में भाजपा और इंडिया अलायंस के बीच जमकर जुबानी तीर छोड़े जा रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने इंडिया अलायंस के दलों के लिए अमर्यादित बयान दिया है. इस बयान के बाद प्रदेश की भाजपा और कांग्रेस के बीच घमासान मच गया है.
दरअसल, गुरुवार को देहरादून में भाजपा के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान भाजपा के प्रदेश व चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर बड़ा कटाक्ष किया. दुष्यंत गौतम ने विपक्षी दलों के गठबंधन को मोहल्ले के डॉग्स की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन राजनीतिक गठबंधन नहीं है बल्कि, उन लोगों का गठबंधन है, जिन्होंने देश को लूटने का काम किया और जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. ऐसे में सबके रास्ते जेल जाते हैं.
दुष्यंत गौतम ने सुनाया चुटकुला: दुष्यंत गौतम ने आगे अपनी बात रखते हुए एक चुटकुले में रूप में इंडिया अलायंस पर तंज कसा. इस दौरान उन्होंने मोहल्ले में कुत्तों के झुंड का उदाहरण देते हुए कहा कि,
पत्नी ने अपने पति से पूछा कि ये गठबंधन क्या होता है? ये INDIA गठबंधन क्या है? हालांकि, ये बहुत अजीब सा लगेगा लेकिन भाव काफी सही है. गठबंधन वो होता है, जो मोहल्ले के सारे डॉग्स होते हैं वो आपस में भौंकते, शोर मचाते और लड़ते रहते हैं. लेकिन जब उनको पकड़ने वाली गाड़ी आती है तो सब मिलकर इस गाड़ी वाले को रोकने का काम करते हैं. ये कांग्रेस और विपक्षी दलों का गठबंधन है, जब जेल दिखाई देती है तो उनको पीएम मोदी दिखाई देते है, इसलिए मोदी को रोकने का काम करते हैं.
कांग्रेस ने किया पलटवार: वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दुष्यंत कुमार के बयान पर कहा कि ये बीजेपी का अहंकार है. ये कांग्रेस का अस्तित्व बचाने की बात नहीं है. कांग्रेस सर्वदा है, सर्वदा थी और सर्वदा रहेगी. क्योंकि कांग्रेस आजादी के आंदोलन में थी. आजादी के बाद आज भी है और आगे भी रहेगी. जिसका खून कांग्रेस का है और जिसका खून भारत माता के लिए है वो कांग्रेसी. नाम से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनकी चिंता कांग्रेस को बचाने की नहीं बल्कि भारत माता को बचाने की है. भाजपा फौज (सेना) को कमजोर कर रही है. देश की इकोनॉमी को डूबा दिया है.