मंगलौर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए पड़े वोटों की गिनती दस राउंड तक होगी. उम्मीद है कि दोपहर 12 बजे तक इसका चुनाव परिणाम लगभग साफ हो जाएगा. ईवीएम मतों की गिनती करने के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. पोस्टल बैलेट पेपरों की गिनती कि लिए पांच टेबल लगे हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद विजयी जुलूस निकालने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा. मंगलौर उपचुनाव में हुई हिंसा के बाद पुलिस अधिक सतर्कता बरत रही है. मतगणना स्थल को दो सेक्टर में बांटा गया है. मतगणना स्थल की जिम्मेदारी एसपी क्राइम पंकज गैरोला को सौंपी गई है. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर अधिक संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. डयूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी लापरवाही नहीं बरतेगा. मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल, कैमरे के साथ साथ किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं है. एसपी देहात ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का अनावश्यक प्रयोग नहीं करना है. उन्होंने बताया कि मतगणनास्थल पर पांच राजपत्रित अधिकारी, पांच निरीक्षक, 20 एसआई, 15 एएसआई, 37 हेड कांस्टेबल, 37 महिला हेड कांस्टेबल, 105 कांस्टेबल, दो प्लाटून पीएसी तैनात है.