उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट 2024: मंगलौर और बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर जश्न - Uttarakhand By Election Results

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 13, 2024, 6:29 AM IST

Updated : Jul 13, 2024, 2:10 PM IST

Uttarakhand By Election Results
उत्तराखंड उपचुनाव काउंटिग (ETV Bharat Graphics)

उत्तराखंड की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जीत गए हैं. बदरीनाख सीट पर लखपत बुटोला 5224 और मंगलौर सीट पर काजी निजामुद्दीन 449 वोटों से जीते हैं.

गौर हो कि, 10 जुलाई को बदरीनाथ विधानसभा सीट और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. चमोली जिले की बदरीनाथ सीट पर 51.43 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. मंगलौर सीट पर 68.24 प्रतिशत वोट पड़े थे. उम्मीद है कि दोपहर 1 बजे तक दोनों सीटों पर चुनाव परिणाम आ जाएंगे. बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं मंगलौर विधानसभा सीट पर तब 75.95 प्रतिशत वोट पड़े थे.

LIVE FEED

12:54 PM, 13 Jul 2024 (IST)

कांग्रेस ने जीता मंगलौर उपचुनाव 2024

मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रिजल्ट आ गया है. आखिरी चार चरणों में उलटफेर की संभावनाओं के बीच कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बाजी मार ली. उन्होंने सिर्फ 449 वोटों से जीत हासिल की.

मंगलौर दसवां और अंतिम राउंड परिणाम

  • काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -31710
  • करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -31261
  • उबेदुर्रहमान- बीएसपी को कुल वोट -19552
  • कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी करतार सिंह भड़ाना से 449 वोट से जीते

12:34 PM, 13 Jul 2024 (IST)

मंगलौर सीट पर लगातार घट रहा कांग्रेस की जीत का मार्जिन, अब केवल 93 वोटों की लीड

मंगलौर सीट पर नौवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना से केवल 93 वोट से आगे.

9वें राउंड के बाद स्थिति-

  • काजी निजामुद्दीन (कांग्रेस) को कुल वोट- 30173
  • करतार सिंह भड़ाना (बीजेपी) को कुल वोट- 30080
  • उबेदुर्रहमान (बीएसपी) को कुल वोट- 18664

12:24 PM, 13 Jul 2024 (IST)

बदरीनाथ में 9वें चरण के बाद कांग्रेस के लखपत बुटोला 3415 मतों से आगे

बदरीनाथ सीट पर 9वें चरण के मतगणना परिणाम के बाद कांग्रेस के लखपत बुटोला 3415 मतों से आगे चल रहे हैं.

  • राजेंद्र भंडारी (बीजेपी) - 1698 वोट
  • लखपत बुटोला (कांग्रेस) - 1717 वोट
  • हिम्मत सिंह- सैस पार्टी- 20 वोट
  • नवल खाली (निर्दलीय) - 43 वोट
  • नोटा - 42 वोट
  • कुल वोट -3520

12:16 PM, 13 Jul 2024 (IST)

बदरीनाथ सीट पर 8वें चरण में मजबूत हुई कांग्रेस के बुटोला की बढ़त

बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में 8वें चरण के मतगणना के परिणाम सामने आ गए हैं. 8वें चरण के बाद कांग्रेस के लखपत बुटोला 3396 मतों से आगे चल रहे हैं. 2 लखपत बुटोला को 8वें चरण में 2537 वोट मिले हैं. बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1648 वोट मिले हैं. नोटा को 58 लोगों ने वोट दिया है.

12:13 PM, 13 Jul 2024 (IST)

8वें राउंड में कांग्रेस के काजी की बढ़त कम हुई, भड़ाना ने की वापसी

मंगलौर में 8वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की बढ़त काफी कम रह गई है. बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना ने शानदार वापसी करते हुए 25,652 वोट प्राप्त कर लिये हैं. कांग्रेस प्रत्याशी काजी की बढ़त अब 2065 रह गई है. काजी निजामुद्दीन को कुल वोट 27,717 वोट मिले हैं. बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना कुल वोट 25,652 वोट मिले हैं. बीएसपी के उबेदुर्रहमान को 17,117 वोट मिले हैं.

12:06 PM, 13 Jul 2024 (IST)

बदरीनाथ सीट पर 7वें राउंड में और बढ़ी कांग्रेस के बुटोला की बढ़त

बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव के 7वें चरण की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने 2507 वोटों की बढ़त बना ली है. बुटोला को 7वें चरण में 2317, बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1745 वोट मिले. नोटा को 7वें चरण में 76 वोट मिले.

12:02 PM, 13 Jul 2024 (IST)

मंगलौर सीट पर 7वें राउंड में घटी कांग्रेस की बढ़त, अभी भी सबसे आगे

हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट पर 7वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की बढ़त कम हुई है. 6वें राउंड में 8738 वोटों से आगे चल रहे काजी निजामुद्दीन की बढ़त 7वें राउंड में घटकर 4590 रह गई है. 7वें राउंड तक काजी को 25,635 वोट मिल चुके हैं. बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना ने वापसी करते हुए बसपा के उबेदुर्रमान को तीसरे स्थान पर ढकेल दिया है. बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को 21,048 वोट मिल चुके हैं. बसपा प्रत्याशी उबेदुर्रमान को 7वें राउंड तक 16,166 वोट मिले हैं.

11:50 AM, 13 Jul 2024 (IST)

बदरीनाथ सीट पर 6वें चरण में कांग्रेस के बुटोला 1935 वोट से आगे

बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव की 6वें चरण की मतगणना पूरी हो गई है. कांग्रेस के लखपत बुटोला ने अपनी बढ़त 1935 कर दी है. बुटोला को 6वें चरण में 2281 वोट मिले हैं. बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 2023 वोट मिले हैं. 6वें चरण में नोटा ने 290 वोट पाए हैं.

11:48 AM, 13 Jul 2024 (IST)

6वें राउंड में कांग्रेस के काजी की बढ़त 8,738 हुई

मंगलौर विधानसभा सीट पर 6वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की बढ़त 8,738 हुई. कांजी को निजामुद्दीन को कुल वोट 23,985 वोट मिल चुके हैं. बसपा के उबेदुर्रहमान उर्फ मोंटी को कुल वोट 15,096 वोट मिले हैं. बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को 15,247 वोट मिले हैं.

11:27 AM, 13 Jul 2024 (IST)

बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लखपत बुटोला की बढ़त जारी है. 5वें राउंट की मतगणना पूरी होने पर लखपत बुटोला की कुल बढ़त 1677 हो गई है. 5वें चरण में लखपत बुटोला को 1582 वोट, बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1066 वोट मिले हैं. नोटा को पांचवें चरण में 80 वोट मिले हैं.

11:22 AM, 13 Jul 2024 (IST)

मंगलौर में पांचवे राउंड की काउंटिंग पूरी, कांग्रेस के काजी 7,385 वोट से आगे

हरिद्वार की मंगलौर सीट पर पर पांचवें चरण की काउंटिंग पूरी हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने अपनी बढ़त और मजबूत करते हुए 7,385 पहुंचा दी है. काजी निजामुद्दीन को अभी तक 21,150 वोट मिल चुके हैं. बीएसपी के उबेदुर्रहमान को 13,765 वोट मिले हैं. बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना 5वें राउंड पूरा होने पर 9,786 पा सके हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी काजी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 7385 वोट से आगे

10:57 AM, 13 Jul 2024 (IST)

बदरीनाथ सीट पर चौथे चरण में कांग्रेस की लीड हुई 1161 वोट

बदरीनाथ विधानसभा सीट पर चौथे चरण की मतगणना संपन्न हो गई है. चौथे चरण में भी कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला की बढ़त बरकरार है. बुटोला 1161 मतों से आगे चल रहे हैं. चौथे चरण में कांग्रेस के लखपत बुटोला को 1750 वोट मिले. बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1552 मत प्राप्त हुए. नोटा को चौथे चरण में 70 वोट पड़े हैं.

10:48 AM, 13 Jul 2024 (IST)

मंगलौर सीट पर चौथे राउंड में और मजबूत हुई कांग्रेस के काजी की बढ़त

मंगलौर विधानसभा सीट पर चौथे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की बढ़त बढ़ती जा रही है. चौथे राउंड तक काजी को 4898 वोट की बढ़त मिल चुकी है. चौथे राउंड तक उन्हें कुल 16,696 वोट मिल चुके हैं. बीएसपी के उबेदुर्रहमान को चौथे राउंड तक कुल 11,798 वोट मिले हैं. बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना कुल वोट 7930 वोट मिले हैं.

10:33 AM, 13 Jul 2024 (IST)

बदरीनाथ सीट पर तीसरे चरण में कांग्रेस के लखपत बुटोला की बढ़त 1800 से ज्यादा हुई

बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने तीसरे चरण की मतगणना पूरी होने पर बढ़त बनाई हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 1800 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. तीसरे चरण में लखपत बुटोला को 1358 वोट मिले हैं. बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1060 वोट मिले हैं. तीसरे चरण में नोटा को 27 वोट मिले हैं.

10:19 AM, 13 Jul 2024 (IST)

मंगलौर सीट पर तीसरे राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त की मजबूत

हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तीसरे राउंड के मतों की गिनती पूरी हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है. काजी को तीसरे राउंड तक कुल 12,540 वोट मिल चुके हैं. उनकी बढ़त 2053 की हो चुकी है. बसपा के उबेदुर्रहमान को 10,487 वोट मिल चुके हैं. बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना 4083 वोट पाकर तीसरे स्थान पर हैं.

10:06 AM, 13 Jul 2024 (IST)

बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव की दूसरे चरण की मतगणना पूरी हो गई. कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने अपनी बढ़त दूसरे चरण में और मजबूत कर दी है. दूसरे चरण में लखपत बुटोला को 2194 वोट मिले हैं. उनकी बढ़त 665 वोट की हो गई है. बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को दूसरे चरण में 1724 वोट मिले हैं. नोटा को दूसरे चरण में 54 वोट पड़े हैं.

9:38 AM, 13 Jul 2024 (IST)

मंगलौर विधानसभा सीट उपचुनाव के दूसरे राउंड की काउंटिंग भी पूरी हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने दूसरे राउंड में अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है. काजी को 1429 वोट की बढ़त मिल चुकी है. दूसरे राउंड में काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को 4377 वोट मिले हैं. बसपा के उबेदुर्रहमान को 2948 वोट मिले हैं. बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को सिर्फ 925 वोट मिले हैं.

9:29 AM, 13 Jul 2024 (IST)

बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत बुटोला पहले चरण में आगे

बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला जोशीमठ से आगे चल रहे हैं. बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में पहले राउंड में जोशीमठ से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 195 मतों से आगे चल रहे हैं. पहले चरण की काउंटिंग में कांग्रेस के लखपत बुटोला को 1921 वोट, बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1726 वोट मिले हैं. सैस पार्टी के हिम्मत सिंह को पहले राउंड में 38 वोट मिले हैं जबकि नोटा को 59 वोट पड़े हैं. पहले राउंड में 3854 वोटों की गिनती हुई है.

9:13 AM, 13 Jul 2024 (IST)

मंगलौर विधानसभा सीट की काउंटिंग जारी

मंगलौर विधानसभा सीट के वोटों की गिनती जारी है. उम्मीद है कि दोपहर 12 बजे तक यहां का चुनाव परिणाम घोषित हो जाएगा. इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना, कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन और बसपा के उबेदुर्रहमान में मुकाबला है. 2022 में मंगलौर सीट पर बसपा के सरवत करीम अंसारी जीते थे. उनका निधन होने पर ही यहां उपचुनाव हुआ है.

हरिद्वार में मंगलौर विधानसभा सीट की काउंटिग (Video- ETV Bharat)

8:11 AM, 13 Jul 2024 (IST)

दोपहर 12 बजे तक आ सकता है मंगलौर का चुनाव परिणाम

मंगलौर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए पड़े वोटों की गिनती दस राउंड तक होगी. उम्मीद है कि दोपहर 12 बजे तक इसका चुनाव परिणाम लगभग साफ हो जाएगा. ईवीएम मतों की गिनती करने के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. पोस्टल बैलेट पेपरों की गिनती कि लिए पांच टेबल लगे हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद विजयी जुलूस निकालने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा. मंगलौर उपचुनाव में हुई हिंसा के बाद पुलिस अधिक सतर्कता बरत रही है. मतगणना स्थल को दो सेक्टर में बांटा गया है. मतगणना स्थल की जिम्मेदारी एसपी क्राइम पंकज गैरोला को सौंपी गई है. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर अधिक संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. डयूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी लापरवाही नहीं बरतेगा. मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल, कैमरे के साथ साथ किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं है. एसपी देहात ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का अनावश्यक प्रयोग नहीं करना है. उन्होंने बताया कि मतगणनास्थल पर पांच राजपत्रित अधिकारी, पांच निरीक्षक, 20 एसआई, 15 एएसआई, 37 हेड कांस्टेबल, 37 महिला हेड कांस्टेबल, 105 कांस्टेबल, दो प्लाटून पीएसी तैनात है.

हरिद्वार में मतगणना (Photo- ETV Bharat)

7:34 AM, 13 Jul 2024 (IST)

इन प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

बदरीनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है. राजेंद्र भंडारी पहले इस सीट से कांग्रेस के विधायक थे. लोकसभा चुनाव के दौरान वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. कांग्रेस ने बदरीनाथ सीट से लखपत बुटोला पर दांव खेला है. मंगलौर विधानसभा सीट से बीजेपी ने करतार सिंह भड़ाना को उम्मीदवार बनाया. करतार सिंह भड़ाना यूपी और हरियाणा में विधायक रह चुके हैं. वो बसपा छोड़कर बीजेपी में आ गए थे. कांग्रेस ने मंगलौर विधानसभा सीट से काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को उम्मीदवार बनाया है.

चमोली में काउंटिंग (Photo- ETV Bharat)

6:45 AM, 13 Jul 2024 (IST)

8 बजे शुरू होगी मतगणना, पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

उत्तराखंड उपचुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. बदरीनाथ विधानसभा सीट के वोटों की गिनती के लिए पीजी कॉलेज गोपेश्वर को मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना स्थल पर ईवीएम के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. पोस्टल बैलेट के लिए 7 टेबल लगी हैं. उम्मीद है कि आधा घंटे में पोस्टल बैलेट की गिनती हो जाएगी. फिर साढ़े 8 बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.

Last Updated : Jul 13, 2024, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details