केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग संपन्न हो चुकी है. जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के मुताबिक, केदारनाथ उपचुनाव में कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है.
केदारनाथ उपचुनाव को लेकर मतदान संपन्न, 57.64 फीसदी हुई वोटिंग, जानिए दिनभर क्या हुआ - BY ELECTION VOTING IN UTTARAKHAND
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 20, 2024, 8:03 AM IST
|Updated : Nov 20, 2024, 6:18 PM IST
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. मतदान के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. लोगों ने वोटिंग के लिए सुबह से घरों से निकलने शुरू किया और लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए. केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है.
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए. मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से पहली बार किसी चुनाव में 75 फीसदी पोलिंग (130 पोलिंग बूथ) बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. निर्वाचन ड्यूटी में तैनात 205 गाड़ियों की जीपीएस से निगरानी की गई. वेबकास्टिंग एवं जीपीएस की मॉनिटरिंग के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया.
23 नवंबर आएगा केदारनाथ उपचुनाव का रिजल्ट: केदारनाथ उपचुनाव के लिए 23 नवंबर को मतगणना होगी. इस हॉट सीट पर 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. केदारनाथ विधानसभा सीट पर 90 हजार 875 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 44 हजार 919 पुरुष और 45,956 महिला वोटर हैं. 1092 दिव्यांग और 641 मतदाता 85 साल से अधिक उम्र के हैं. पहली बार वोटिंग करने वालों की संख्या 2 हजार 441 है. निर्वाचन आयोग की ओर से 10 संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया था. जबकि, केदारनाथ विधानसभा को 2 जोनल मजिस्ट्रेट और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में बांटा गया था.
केदारनाथ विधानसभा के 90,875 में से 53,526 वोटरों ने डाले वोट: रुद्रप्रयाग जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि शांतिपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ वोटिंग संपन्न हो गया है. केदारनाथ उपचुनाव में कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है. उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में इस बार कुल 90 हजार 875 मतदाता थे, जिनमें 45 हजार 956 महिला मतदाता और 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि मतदान में कुल 53 हजार 526 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 28 हजार 329 महिला और 25 हजार 197 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि विधानसभा के अंतर्गत सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है.
LIVE FEED
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में 57.64 फीसदी मतदान
मतदान का समय समाप्त
शाम 6 बजे तक हुआ मतदान. कुल वोटिंग फीसद थोड़ी देर में होगा जारी.
मॉक पोल के दौरान मशीनों में दिक्कत
ईवीएम को लेकर अधिकांश पोलिंग बूथों पर कोई दिक्कत नहीं हुई, केवल मॉक पोल के दौरान कई बीयू, सीयू और वीवीपैड में दिक्कतें आईं, जिनको बदला गया. चमेली पोलिंग बूथ पर ट्रायल वोट के दौरान मशीन में खराबी आने से उसे बदला गया. वहीं, कांडई पोलिंग बूथ पर तीन वोट पड़ने के बाद मशीन में खराबी आई, जिसे तत्काल बदल लिया गया. रिटर्निंग आफिसर अनिल शुक्ला ने जानकारी दी.
रोड नहीं तो वोट नहीं
ग्राम पंचायत परकंडी के ध्रुवनगर तोक के अनुसूचित जाति के 85 परिवारों ने भी मतदान का बहिष्कार किया. इनमें करीब 350 वोटर हैं. ग्रामीण सड़क निर्माण के संबंध में कोई कार्रवाई न होने से नाराज हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि तीन महीने पहले इस संबंध में प्रधानमंत्री तक ज्ञापन भेजा गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने अब पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का मन बना लिया है.
बांझगडू तोक के 80 वोटरों ने किया बहिष्कार
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में बांझगडू तोक के 80 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया. ग्रामीणों की मानें तो लंबे समय से सड़क की मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है. जिस कारण जहंगी ग्राम के बांझगडू तोक के 80 वोटर पिल्लू बूथ पर वोट देने नहीं गए और नाराज होकर वोट का बहिष्कार किया. ग्रामीण मंगल सिंह और विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने पूर्व में ही शासन-प्रशासन को लिखित में दिया था कि 'रोड़ नहीं तो वोट नहीं' लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई. उनके तोक के सभी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया. आगे भी ये विरोध जारी रहेगा.
शाम 5 बजे तक 56.78 प्रतिशत मतदान
केदारनाथ उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. शाम 5 बजे तक 56.78 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
6 बजे तक जारी रहेगा मतदान
दोपहर तक वोटिंग बूथ पर लंबी लाइनें लगी रहीं. हालांकि, शाम ढलने के साथ ही मतदाताओं की संख्या में कमी हो रही है. शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा.
यशपाल आर्या ने कांग्रेस के चुनाव कंट्रोल रूम से लिया मतदान का जायजा
केदारनाथ उपचुनाव का मतदान चल रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता मतदान की रफ्तार पर टकटकी लगाए हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून पहुंचकर केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदान को लेकर कंट्रोल रूम का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से आ रहे फीडबैक से खुश हैं. उन्होंने कंट्रोल रूम से फोन पर विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वार्ता की. यशपाल आर्या ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ और स्थानीय नेताओं ने उपचुनाव को लेकर पूरी मेहनत की है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता तक अपनी बात पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है. हमने मिलकर पूरी एकजुटता के साथ इस उप चुनाव को लड़ा है.
3 बजे तक 47 फीसदी वोटिंग
केदारनाथ विधानसभा सीट पर मतदान जारी. दोपहर बाद वोटिंग में आई तेजी. 3 बजे तक 47 फीसदी वोटिंग
केदारनाथ विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 34.40 फीसदी वोटिंग
केदारनाथ विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 34.40 फीसदी वोटिंग
सीएम धामी ने ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील, कहा-विकास कार्यों को गति देने में दें सहयोग
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण और केदारनाथ विधानसभा में जो विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें गति देने में सहयोग दें. सीएम धामी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव चल रहे हैं और वहां की जनता से अपील करता हूं कि सभी मतदान में भाग लेकर डबल इंजन की सरकार बनाए.
मनोज रावत और आशा नौटियाल में कड़ी टक्कर
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के नेताओं के लिए यह चुनौती भरा है. केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. बता दें कि केदारनाथ बीजेपी विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है.
बीजेपी और कांग्रेस कैंडिडेट ने डाला वोट, जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला पिंक बूथ का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण मतदान संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सौरभ गहरवार ने विकास खंड अगस्त्यमुनि के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमेली एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि महिला पिंक बूथ का निरीक्षण किया. इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उप निर्वाचन के महापर्व को लेकर सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई है. उन्होंने बताया कि विधान सभा के अंतर्गत 4 ऐसे मतदान बूथ तैयार किए गए हैं. जिनमें दिव्यांग, महिला बूथ, युवा व यूनिक बूथ शामिल हैं. इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी ने अगस्त्यमुनि हाॅल में स्थापित वेबकास्टिंग के माध्यम से पोलिंग बूथ का भी जायजा लिया. वहीं बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने सारी गांव में अपना वोट डाला. कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने भी वोट डाला.
केदारनाथ उपचुनाव में 9 बजे तक 4.30% हुई वोटिंग
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ. मतदान केन्द्रों पर पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह से ही लोग मतदान के लिए घरों से निकले और नौ बजे तक 4.30% मतदान हुआ.केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की साख दांव पर लगी है. वहीं इस सीट पर कांग्रेस की जीत संजीवनी का काम करेगी. वहीं विधानसभा के तमाम क्षेत्रों में मतदाता वोटिंग के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
पारंपरिक परिधान में छात्राओं ने किया मतदाताओं का स्वागत
केदारनाथ उप चुनाव को लेकर महिला और युवाओं में भी खासा उत्साह है. बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में सखी बूथ, पिंकी बूथ के साथ बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्थाएं की गई है. स्कूली बच्चे पारंपरिक परिधान में जहां मतदाताओं का स्वागत कर रहे हैं, वहीं दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक भी पहुंचा रहे हैं.
कड़ाके की ठंड में भी मतदान के लिए लोगों में दिखा खासा जोश
कड़ाके की सर्दी में सुबह केदारनाथ विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ. कड़ाके की ठंड में भी मतदाता गर्म कपड़े और और मफलर लपेट कर मतदान केंद्रों पर पहुंचे और मतदाता वोटिंग की प्रक्रियाएं पूरी कर उत्साह के साथ वोट डाल रहे हैं. वहीं धूप निकलने के बाद मतदाता की भीड़ भी मतदान केंद्रों पर जमा होने लगी है. जिसके मतदान प्रतिशत भी लगातार बढ़ता जा रहा है.
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. मतदान के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. लोगों ने वोटिंग के लिए सुबह से घरों से निकलने शुरू किया और लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए. केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है.
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए. मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से पहली बार किसी चुनाव में 75 फीसदी पोलिंग (130 पोलिंग बूथ) बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. निर्वाचन ड्यूटी में तैनात 205 गाड़ियों की जीपीएस से निगरानी की गई. वेबकास्टिंग एवं जीपीएस की मॉनिटरिंग के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया.
23 नवंबर आएगा केदारनाथ उपचुनाव का रिजल्ट: केदारनाथ उपचुनाव के लिए 23 नवंबर को मतगणना होगी. इस हॉट सीट पर 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. केदारनाथ विधानसभा सीट पर 90 हजार 875 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 44 हजार 919 पुरुष और 45,956 महिला वोटर हैं. 1092 दिव्यांग और 641 मतदाता 85 साल से अधिक उम्र के हैं. पहली बार वोटिंग करने वालों की संख्या 2 हजार 441 है. निर्वाचन आयोग की ओर से 10 संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया था. जबकि, केदारनाथ विधानसभा को 2 जोनल मजिस्ट्रेट और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में बांटा गया था.
केदारनाथ विधानसभा के 90,875 में से 53,526 वोटरों ने डाले वोट: रुद्रप्रयाग जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि शांतिपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ वोटिंग संपन्न हो गया है. केदारनाथ उपचुनाव में कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है. उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में इस बार कुल 90 हजार 875 मतदाता थे, जिनमें 45 हजार 956 महिला मतदाता और 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि मतदान में कुल 53 हजार 526 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 28 हजार 329 महिला और 25 हजार 197 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि विधानसभा के अंतर्गत सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है.
LIVE FEED
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में 57.64 फीसदी मतदान
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग संपन्न हो चुकी है. जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के मुताबिक, केदारनाथ उपचुनाव में कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है.
मतदान का समय समाप्त
शाम 6 बजे तक हुआ मतदान. कुल वोटिंग फीसद थोड़ी देर में होगा जारी.
मॉक पोल के दौरान मशीनों में दिक्कत
ईवीएम को लेकर अधिकांश पोलिंग बूथों पर कोई दिक्कत नहीं हुई, केवल मॉक पोल के दौरान कई बीयू, सीयू और वीवीपैड में दिक्कतें आईं, जिनको बदला गया. चमेली पोलिंग बूथ पर ट्रायल वोट के दौरान मशीन में खराबी आने से उसे बदला गया. वहीं, कांडई पोलिंग बूथ पर तीन वोट पड़ने के बाद मशीन में खराबी आई, जिसे तत्काल बदल लिया गया. रिटर्निंग आफिसर अनिल शुक्ला ने जानकारी दी.
रोड नहीं तो वोट नहीं
ग्राम पंचायत परकंडी के ध्रुवनगर तोक के अनुसूचित जाति के 85 परिवारों ने भी मतदान का बहिष्कार किया. इनमें करीब 350 वोटर हैं. ग्रामीण सड़क निर्माण के संबंध में कोई कार्रवाई न होने से नाराज हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि तीन महीने पहले इस संबंध में प्रधानमंत्री तक ज्ञापन भेजा गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने अब पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का मन बना लिया है.
बांझगडू तोक के 80 वोटरों ने किया बहिष्कार
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में बांझगडू तोक के 80 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया. ग्रामीणों की मानें तो लंबे समय से सड़क की मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है. जिस कारण जहंगी ग्राम के बांझगडू तोक के 80 वोटर पिल्लू बूथ पर वोट देने नहीं गए और नाराज होकर वोट का बहिष्कार किया. ग्रामीण मंगल सिंह और विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने पूर्व में ही शासन-प्रशासन को लिखित में दिया था कि 'रोड़ नहीं तो वोट नहीं' लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई. उनके तोक के सभी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया. आगे भी ये विरोध जारी रहेगा.
शाम 5 बजे तक 56.78 प्रतिशत मतदान
केदारनाथ उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. शाम 5 बजे तक 56.78 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
6 बजे तक जारी रहेगा मतदान
दोपहर तक वोटिंग बूथ पर लंबी लाइनें लगी रहीं. हालांकि, शाम ढलने के साथ ही मतदाताओं की संख्या में कमी हो रही है. शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा.
यशपाल आर्या ने कांग्रेस के चुनाव कंट्रोल रूम से लिया मतदान का जायजा
केदारनाथ उपचुनाव का मतदान चल रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता मतदान की रफ्तार पर टकटकी लगाए हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून पहुंचकर केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदान को लेकर कंट्रोल रूम का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से आ रहे फीडबैक से खुश हैं. उन्होंने कंट्रोल रूम से फोन पर विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वार्ता की. यशपाल आर्या ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ और स्थानीय नेताओं ने उपचुनाव को लेकर पूरी मेहनत की है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता तक अपनी बात पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है. हमने मिलकर पूरी एकजुटता के साथ इस उप चुनाव को लड़ा है.
3 बजे तक 47 फीसदी वोटिंग
केदारनाथ विधानसभा सीट पर मतदान जारी. दोपहर बाद वोटिंग में आई तेजी. 3 बजे तक 47 फीसदी वोटिंग
केदारनाथ विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 34.40 फीसदी वोटिंग
केदारनाथ विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 34.40 फीसदी वोटिंग
सीएम धामी ने ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील, कहा-विकास कार्यों को गति देने में दें सहयोग
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण और केदारनाथ विधानसभा में जो विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें गति देने में सहयोग दें. सीएम धामी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव चल रहे हैं और वहां की जनता से अपील करता हूं कि सभी मतदान में भाग लेकर डबल इंजन की सरकार बनाए.
मनोज रावत और आशा नौटियाल में कड़ी टक्कर
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के नेताओं के लिए यह चुनौती भरा है. केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. बता दें कि केदारनाथ बीजेपी विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है.
बीजेपी और कांग्रेस कैंडिडेट ने डाला वोट, जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला पिंक बूथ का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण मतदान संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सौरभ गहरवार ने विकास खंड अगस्त्यमुनि के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमेली एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि महिला पिंक बूथ का निरीक्षण किया. इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उप निर्वाचन के महापर्व को लेकर सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई है. उन्होंने बताया कि विधान सभा के अंतर्गत 4 ऐसे मतदान बूथ तैयार किए गए हैं. जिनमें दिव्यांग, महिला बूथ, युवा व यूनिक बूथ शामिल हैं. इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी ने अगस्त्यमुनि हाॅल में स्थापित वेबकास्टिंग के माध्यम से पोलिंग बूथ का भी जायजा लिया. वहीं बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने सारी गांव में अपना वोट डाला. कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने भी वोट डाला.
केदारनाथ उपचुनाव में 9 बजे तक 4.30% हुई वोटिंग
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ. मतदान केन्द्रों पर पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह से ही लोग मतदान के लिए घरों से निकले और नौ बजे तक 4.30% मतदान हुआ.केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की साख दांव पर लगी है. वहीं इस सीट पर कांग्रेस की जीत संजीवनी का काम करेगी. वहीं विधानसभा के तमाम क्षेत्रों में मतदाता वोटिंग के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
पारंपरिक परिधान में छात्राओं ने किया मतदाताओं का स्वागत
केदारनाथ उप चुनाव को लेकर महिला और युवाओं में भी खासा उत्साह है. बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में सखी बूथ, पिंकी बूथ के साथ बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्थाएं की गई है. स्कूली बच्चे पारंपरिक परिधान में जहां मतदाताओं का स्वागत कर रहे हैं, वहीं दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक भी पहुंचा रहे हैं.
कड़ाके की ठंड में भी मतदान के लिए लोगों में दिखा खासा जोश
कड़ाके की सर्दी में सुबह केदारनाथ विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ. कड़ाके की ठंड में भी मतदाता गर्म कपड़े और और मफलर लपेट कर मतदान केंद्रों पर पहुंचे और मतदाता वोटिंग की प्रक्रियाएं पूरी कर उत्साह के साथ वोट डाल रहे हैं. वहीं धूप निकलने के बाद मतदाता की भीड़ भी मतदान केंद्रों पर जमा होने लगी है. जिसके मतदान प्रतिशत भी लगातार बढ़ता जा रहा है.