गढ़वाः जिला के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भानू प्रताप शाही के नामांकन के बाद गोसाईबाग के मैदान में सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित हुए.
यूपी के उप मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उनके राज्य उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में उतरा वहां से वे सड़क मार्ग से दस किलोमीटर का सफर तय कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. मंच पर पहुंचते ही जिला अध्यक्ष ठाकुर महतो, प्रत्याशी भानू प्रताप शाही ने पुष्प गुच्छ देकर केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत किया. इस मौके पर स्थानीय नेताओं ने भी माला पहनाकर उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत को मजबूत बनाना है तो भाजपा को भी मजबूत बनाना है. भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड बनाना है तो जेएमएम, राजद और कांग्रेस से मुक्त करना है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इवीएम को वोट से भर देना है, कमल का खिलना जरूरी है, प्रदेश में भाजपा गठबंधन की सरकार बनना जरूरी है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आज भाजपा की सरकार बन गई, देखिये वहां विकास भी हो रहा है. तीन करोड़ और लोगों को पीएम आवास बने इसके लिए पीएम ने साइन कर दिया. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भगवान राम लला का मंदिर बना, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा, जो नई सरकार बनी है वो भारत के सविधान को हाथ में रखकर शपथ ली गई है. लेकिन पहले दूसरा सविधान पर हाथ रखते थे और शपथ लेते थे.
पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली से पैसा भेजते हैं लेकिन पैसा झामुमो-कांग्रेस और राजद की सरकार में यहां बरामद होता है. ये लूटने वाले लोग हैं, अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो इन लोगों से पाई-पाई की वसूली की जाएगी. महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी, यहां विजय का विश्वास है वो दिख रहा है. यहां हर व्यक्ति भानु प्रताप शाही बनकर आया है.