उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

बिजनौर में किसान एक्सप्रेस 2 हिस्सों में बंटी, इंजन 13 डिब्बों के साथ आगे निकल गया, 8 बोगियां रह गईं पीछे - Bijnor Kisan Express Accident

बिजनौर में किसान एक्सप्रेस दो भागों में बंट गई. इंजन कई डिब्बों के साथ आगे बढ़ गया. जबकि कई बोगियां पीछे रह गईं. यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. रेलवे की जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

बिजनौर में किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई.
बिजनौर में किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 10:01 AM IST

मुरादाबाद रेल मंडल की टीम ने दूर की खराबी. (Video Credit; ETV Bharat)

बिजनौर : पंजाब के फिरोजपुर से चलकर झारखंड के धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस की कपलिंग चकरामल गांव के पास टूट गई. इससे ट्रेन 2 हिस्सों में बंट गई. इंजन 13 बोगियों के साथ आगे निकल गया, जबकि 8 कोच पीछे छूट गए. इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. ट्रेन में पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों के साथ आम लोग भी सवार थे. घटना की जानकारी पर रेलवे की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. इसके बाद अभ्यर्थियों को 4 बसों से बरेली भेजा गया.

रविवार की तड़के 4 बजे किसान एक्सप्रेस (13308) बिजनौर के स्योहारा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी. इस दौरान चकरामल गांव के पास कपलिंग टूट गई. इससे किसान एक्सप्रेस 2 भागों में बंट गई. इंजन 13 बोगियों को लेकर 4 किमी तक आगे चला गया, जबकि 8 बोगियां स्योहारा स्टेशन पर खड़ी हो गईं. ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई. ट्रेन में पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के अलावा काफी यात्री सवार थे.

ट्रेन के गार्ड की ओर से इसकी सूचना चालक और अफसरों को दी गई. कुछ ही देर में मुरादाबाद रेल मंडल की टीम मौके पर पहुंच गई. धामपुर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल भी स्योहारा रेलवे स्टेशन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अभ्यर्थियों के केंद्रों पर पहुंचने में देरी न हो, इसके लिए पीछे छूटी बोगियों को स्योहारा स्टेशन से मंगवाकर 4 बसों अभ्यर्थियों को बरेली के लिए रवाना कर दिया गया. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तकनीकी टीम ने कपलिंग को जोड़ा. बोगियों को ट्रेन के बाकी कोचों के साथ जोड़ा गया. एस 3 और एस 4 को जोड़ने वाली कपलिंग टूटी थी.

इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. वहीं घटना से रेलवे मार्ग जाम हो गया. जननायक एक्सप्रेस ट्रेन को हबीबवाला और पंजाब मेल ट्रेन को धामपुर मे लगभग दो घंटे तक रोका गया. इससे इन ट्रेनों के भी यात्री परेशान होते रहे. एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि किसान एक्सप्रेस दो भागों में बंटी थी. तकनीकी टीम ने खराबी को दूर किया. घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है.

वहीं जिस समय यह घटना हुई, उस समय ट्रेन में यात्री गहरी नींद में थे. कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि उनकी बोगियां इंजन से अलग हो गईं हैं. अभ्यर्थियों को लगा कि उनकी परीक्षा छूट जाएगी, इस पर उन्होंने नाराजगी जतानी शुरू कर दी. अधिकारियों ने उन्हें समझाकर शांत कराया.

यह भी पढ़ें :जन्माष्टमी को लेकर कंफ्यूजन खत्म, जानिए घरों और मंदिरों में कब जन्म लेंगे कान्हा, कैसे करें उपवास-पूजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details