दुमका: जिले के दुधानी इलाके में स्थित यीशु जोहार नामक संस्था में आज भारत में यूनाईटेड स्टेट ऑफ अमेरिका ( USA) के राजदूत एरिक गार्सेटी और माल्टा के उच्चायुक्त रूबेन गौसी पहुंचे. ईसाई मिशनरी के दुमका इकाई से जुड़े अधिकारियों और स्टूडेंट्स के द्वारा उनका आदिवासी संथाल तौर - तरीकों से स्वागत किया गया.
आदिवासी सभ्यता संस्कृति को देखने आए दोनों अधिकारी
भारत में यूएसएस के राजदूत एरिक गार्सेटी और माल्टा के उच्चायुक्त रूबेन गौसी शनिवार को दुमका पहुंचे. दोनों का यीशु जोहार नामक संस्थान में आदिवासी छात्राओं के द्वारा स्वागत गान से वेलकम किया गया. स्वागत गान से दोनों ही अतिथि प्रभावित हुए और दोनों ने जोहार के इंचार्ज फादर स्टीफन और अन्य छात्रों से मुलाकात की. यहां पर उनका बुके और शॉल देकर सम्मान किया गया. राजदूत के आगमन को लेकर दो पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में सुरक्षा बल के जवान भी उपस्थित रहे.
संस्थान के इंचार्ज फादर स्टीफन ने दी जानकारी