झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

दुमका पहुंचे यूएसए के राजदूत और माल्टा के उच्चायुक्त, आदिवासी रीति-रिवाज से किया गया स्वागत - US AMBASSADOR VISIT TO DUMKA

भारत में यूएसएस के राजदूत एरिक गार्सेटी और माल्टा के उच्चायुक्त रूबेन गौसी दुमका पहुंचे. आदिवासी तरीके से उनका स्वागत किया गया.

Eric Garcetti & Reuben Gauci visited Dumka
दुमका पहुंचे यूएसए के राजदूत और माल्टा के उच्चायुक्त (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Dec 14, 2024, 7:54 PM IST

दुमका: जिले के दुधानी इलाके में स्थित यीशु जोहार नामक संस्था में आज भारत में यूनाईटेड स्टेट ऑफ अमेरिका ( USA) के राजदूत एरिक गार्सेटी और माल्टा के उच्चायुक्त रूबेन गौसी पहुंचे. ईसाई मिशनरी के दुमका इकाई से जुड़े अधिकारियों और स्टूडेंट्स के द्वारा उनका आदिवासी संथाल तौर - तरीकों से स्वागत किया गया.

दुमका पहुंचे यूएसए के राजदूत और माल्टा के उच्चायुक्त (Etv Bharat)

आदिवासी सभ्यता संस्कृति को देखने आए दोनों अधिकारी

भारत में यूएसएस के राजदूत एरिक गार्सेटी और माल्टा के उच्चायुक्त रूबेन गौसी शनिवार को दुमका पहुंचे. दोनों का यीशु जोहार नामक संस्थान में आदिवासी छात्राओं के द्वारा स्वागत गान से वेलकम किया गया. स्वागत गान से दोनों ही अतिथि प्रभावित हुए और दोनों ने जोहार के इंचार्ज फादर स्टीफन और अन्य छात्रों से मुलाकात की. यहां पर उनका बुके और शॉल देकर सम्मान किया गया. राजदूत के आगमन को लेकर दो पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में सुरक्षा बल के जवान भी उपस्थित रहे.

संस्थान के इंचार्ज फादर स्टीफन ने दी जानकारी

यीशु जोहर संस्थान के इंचार्ज फादर स्टीफन ने बताया कि माल्टा के उच्चायुक्त रूबेन गौसी हर साल क्रिसमस के मौके पर अपने मामा फादर जोसेफ एम गौसी के साथ दुमका आते थे. उनको यहां की आदिवासी संस्कृति से गहरा लगाव है. दुमका यीशु जोहार के मिशनरी फादर जोसेफ एम. गौसी सैको का 28 जून 2023 को 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. इसके बाद वह अकेले आए और उनके ही कहने पर यूएसए के राजदूत ने भी आने की इच्छा जाहिर की. कल रविवार को ये संत टेरेसा हाई स्कूल परिसर में आयोजित एक कल्चरर प्रोग्राम में शिरकत करने के बाद वापस चले जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बासुकीनाथ में की पूजा, फौजदारी बाबा से राज्य की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद - CHIEF MINISTER HEMANT SOREN

दुमका के हजारों लोग कूड़े-कचरे के बीच रहने को मजबूर, विधायक के आश्वासन के बाद बढ़ी उम्मीदें - LIVING WITH GARBAGE

Last Updated : Dec 14, 2024, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details