दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने होली की शुभकामनाएं दीं - Garcetti extends Holi wishes

US envoy Eric Garcetti extends Holi wishes: अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने होली की शुभकामनाएं दींं हैं. उन्होंने कहा कि इंडो-पैसिफिक में एक साथ होली मनाने का इससे बेहतर कोई तरीका नहीं है.

US envoy Eric Garcetti extends Holi wishes to people of India(photo IANS)
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने होली की शुभकामनाएं दीं (फोटो आईएएनएस)

By ANI

Published : Mar 25, 2024, 11:01 AM IST

नई दिल्ली: भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने सोमवार को भारत के लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में होली का त्योहार मनाने वाले सभी लोगों को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, 'हमारे पास यह अद्भुत गुजिया है. इसमें कुछ पिस्ता, सुंदर गुलाब जल के साथ थोड़ा सा अमेरिकी स्वाद है.'

गार्सेटी ने एक वीडियो संदेश में अमेरिकी स्वाद से सजी विशेष गुजिया का प्रदर्शन करते हुए कहा, 'इंडो-पैसिफिक में एक साथ होली मनाने का इससे बेहतर कोई तरीका नहीं है.' अपने पोस्ट में गार्सेटी ने उत्सव में अमेरिका-भारत की दोस्ती पर जोर दिया और कहा, 'हैप्पी होली, दोस्तों! अमेरिकी मेवों से बनी स्वादिष्ट गुजिया के साथ भारत में अपनी पहली होली मना रहा हूं.'

उन्होंने कहा,'परंपराओं का एक आनंददायक मिश्रण और भारत-अमेरिका दोस्ती का उत्सव! मैंने लॉस एंजिल्स में जीवंत होली समारोह मनाया है लेकिन रंगों के त्योहार के लिए यहां भारत में रहने से बेहतर कुछ नहीं है. भारत में अमेरिकी दूतावास भी इस अवसर पर सभी भारतीयों को शुभकामनाएं देने के लिए शामिल हुआ. चटख रंगों से लेकर मैदान में गूंजती हंसी, हमारे दूतावास में होली का जश्न काफी मजेदार था! लेकिन मजा यहीं नहीं रुकता! आइए होली के उत्साह को पूरे वर्ष जीवित रखें.' इससे पहले 8 मार्च को राजदूत गार्सेटी ने भारत मंडपम में फॉरेन एग्रीकल्चरल सर्विस (FAS) टेस्ट ऑफ अमेरिका बूथ का उद्घाटन किया था.

ये भी पढ़ें-होली के जश्न में डूबा पूरा देश, रंगों से सराबोर हुए लोग - Holi Celebration 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details