एकतानगर: अमेरिकी रक्षा विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने पहुंचा. डिफेंस POW/MIA अकाउंटिंग एजेंसी (DPAA) के इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल डॉ. विलियम बेल्चर और लेफ्टिनेंट कर्नल आरोन थॉमस ने एकतानगर के आसपास विभिन्न परियोजनाओं का दौरा किया, जिनमें सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, जंगल सफारी, आरोग्य वन और मियावाकी वन शामिल हैं.
अमेरिका से आए मेहमानों ने दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा का भव्य नजारा देखा. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से सरदार सरोवर नर्मदा बांध और विध्यांचल-सतपुड़ा पहाड़ियों की प्राकृतिक सुंदरता का नजारा देखा. इस दौरान एसओयू गाइड हेम भट्ट ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण कार्य और परियोजना की प्रमुख विशेषताओं के बारे में जानकारी दी.