नई दिल्ली: यूएस बेस्ड SIG सॉयर ने रक्षा मंत्रालय के साथ 73,000 अतिरिक्त SIG716 राइफलों की सप्लाई के लिए दूसरे कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है. सप्लाई पूरी होने पर 145,400 SIG716 राइफलें भारतीय सेना की सेवा में होंगी.
SIG SAUER के अध्यक्ष और सीईओ रॉन कोहेन ने कहा कि हमें भारतीय सेना के आधुनिकीकरण प्रयास में भागीदार होने पर गर्व है और इससे भी अधिक गर्व इस बात पर है कि SIG716 राइफल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना के साथ रक्षा मंत्रालय के आधुनिकीकरण लक्ष्यों को प्राप्त करती है.
2019 में हुआ था पहला अनुबंध
बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने सबसे पहले 2019 में 72,400 राइफलों के लिए SIG SAUER को SIG716 का अनुबंध दिया था. कंपनी ने बयान में कहा कि सैनिकों द्वारा सफल फील्डिंग और भारी स्वीकृति के कारण अतिरिक्त राइफलों के लिए यह अनुवर्ती पुरस्कार मिला.